Chakradharpur : सिंहभूम की सांसद जोबा माझी ने लोकसभा में अपने क्षेत्र के छोटे स्टेशनों पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग उठाई. उन्होंने संसद के बजट सत्र में यह मामला उठाते हुए रेलमंत्री से लोटापहाड़ व पोसैता स्टेशन पर टाटा-इतवारी पैसेंजर, आदित्यपुर स्टेशन पर टाटानगर-बक्सर एक्सप्रेस व टाटानगर-दुर्ग एक्सप्रेस, मनोहरपुर स्टेशन पर अहमदाबाद एक्सप्रेस, गोइलकेरा स्टेशन पर कांटाबाजी एक्सप्रेस, सोनुवा स्टेशन पर टाटानगर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस व कलिंगा उत्कल एक्सप्रेस तथा मनोहरपुर स्टेशन पर कलिंगा उत्कल एक्सप्रेस का ठहराव करने की मांग की.
इसके जवाब में रेलमंत्री ने कहा कि गोइलकेरा स्टेशन के यात्रियों की जरूरतों को पूरा करने के लिए चार जोड़ी ट्रेनों ट्रेन संख्या 18029/18030 लोकमान्य तिलक-शालीमार एक्सप्रेस, 13287/13288 दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस, 12871/12872 हावड़ा-टिटलागढ़ एक्सप्रेस व ट्रेन नंबर 18477/18478 पुरी-योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस को मार्च-सितंबर 2023 के दौरान ठहराव शुरू किया गया है. इसी तरह ट्रेन नंबर 12871/12872 हावड़ा-टिटलागढ़ एक्सप्रेस, 22861/22862 शालीमार-आद्रा एक्सप्रेस व ट्रेन नंबर 13287/13288 दुर्ग-आरा एक्सप्रेस का ठहराव 14 मार्च 2024 से सोनुवा स्टेशन पर शुरू किया गया है. गोइलकेरा, लोटापहाड़, पोसैता, आदित्यपुर, मनोहरपुर व सोनुवा स्टेशन पर फिलहाल क्रमशः 20, 4, 4, 26, 22 व 14 ट्रेनों का ठहराव हो रहा है.
यह भी पढ़ें : पूर्णिया: पूर्व मंत्री बीमा भारती के बेटे ने किया सरेंडर, गोपाल हत्याकांड का है आरोपी
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3