Dilip Kumar
Chandil : सरायकेला-खरसावां जिले के कुकडू अंचल क्षेत्र में प्रशासन व पुलिस की टीम ने बालू तस्करी के खिलाफ बुधवार की रात छापेमारी अभियान चलाया. अभियान का नेतृत्व कुकड़ू सीओ सत्येंद्र पासवान व तिरुलडीह थाना प्रभारी अविनाश कुमार कर रहे थे. टीम ने संभावित स्थानों पर छापेमारी की, लेकिन उन्हें न तो अवैध खनन करते कोई मिला, न ही सड़कों पर बालू लदा वाहन ही दिखा. देर रात तक अभियान चलाने के बाद पुलिस-प्रशासन की टीम बैरंग ही लौट गई.
उल्लेखनीय है राज्य में बालू के अवैध खनन, भंडारण व परिवहन के को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गंभीर हैं. बजट सत्र के दौरान सदन में बालू का मुद्दा सुर्खियों में रहा. वहीं जिला प्रशासन भी बालू की तस्करी के खिलाफ सख्त रुख अपनाए हुए है. डीसी के निर्देश पर जिला खनन विभाग लगातार अभियान चला रहा है. वहीं तिरुलडीह, ईचागढ़ और कपाली क्षेत्र में बालू का अवैध खनन होने का मामला बीच-बीच में सुर्खियों में आता रहता है.
यह भी पढ़ें : सरायकेला : दलमा में वन भूमि पर मिट्टी काट रहा जेसीबी जब्त, चालक फरार