Chandil : सरायकेला-खरसावां जिला खनन विभाग की टीम ने चांडिल थाना क्षेत्र के एदेलबेड़ा में छापेमारी कर उत्खनन कर रखे गए करीब 700 सीएफटी पत्थर के बोल्डर जब्त किए हैं. टीम ने इस संबंध में चांडिल थाने में मामला दर्ज कराया है. जिला खनन निरीक्षक समीर कुमार ओझा ने बताया कि चांडिल सीओ को पत्र लिखकर पत्थर वाली जमीन के मालिक की जानकारी मांगी जाएगी. इसके बाद जमीन मालिक के खिलाफ भी केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर क्षेत्र में अवैध खनन, भंडारण व परिवहन के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें : धनबाद पुलिस को बड़ी कामयाबी : चोरी गए 1 करोड़ के आभूषण, डायमंड घड़ी व नकदी बरामद, एक गिरफ्तार