NewDelhi : केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ विपक्षी एकता को मजबूत करने के लिए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आज मंगलवार को लोकसभा और राज्यसभा के 100 से ज्यादा सांसदों को नाश्ते पर बुलाया. नाश्ते के बाद हुई बैठक में राहुल गांधी ने कहा कि मेरे विचार से सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हम जनता की शक्ति को एक करेंगे. यह आवाज (जनता की) जितनी एकजुट होगी, यह आवाज उतनी ही शक्तिशाली होगी.
#WATCH | Delhi: Congress leader Rahul Gandhi and other Opposition leaders ride bicycles to the Parliament, after the conclusion of their breakfast meeting. pic.twitter.com/5VF6ZJkKCN
— ANI (@ANI) August 3, 2021
Delhi: Opposition Party floor leaders from Lok Sabha & Rajya Sabha arrive for a breakfast meeting being hosted by Congress leader Rahul Gandhi at Constitution Club. Strategy for Monsoon session to be discussed. pic.twitter.com/TaIa8CRFj9
— ANI (@ANI) August 3, 2021
इसे भी पढ़ें : थरूर-निशिकांत दुबे के विवाद में सूअर की इंट्री,बर्नार्ड शा के कोटेशन से तल्खी बढ़ी, गोड्डा सांसद का ट्वीट, हां मैं सूअर हूं
हमें सड़क से लेकर संसद तक लड़ाई लड़नी होगी
कहा कि भाजपा-आरएसएस के लिए इसे दबाना उतना ही मुश्किल होगा. पेट्रोल-डीज़ल के मसले पर हम सभी को आवाज़ उठानी चाहिए. हम यहां से संसद तक साइकिल मार्च कर सकते हैं. कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सरकार हमारी बात नहीं सुन रही है, हमें सड़क से लेकर संसद तक लड़ाई लड़नी होगी. जैसे कोरोना पर चर्चा हुई है, वैसे ही पेगासस मसले पर चर्चा होनी चाहिए.
इसे भी पढ़ें : मुबई : अडानी एयरपोर्ट पर शिवसेना कार्यकर्ताओं का हल्ला बोल, साइनबोर्ड तोड़ा
17 पार्टियों के 150 नेताओं ने शिरकत की
बैठक के बाद विपक्षी एकता को दिखाते हुए राहुल गांधी समेत विपक्ष के कई नेता साइकिल पर सवार होकर संसद तक पहुंचे. बता दें कि दिल्ली के कन्स्टीट्यूशनल क्लब में 17 पार्टियों के 150 नेताओं ने शिरकत की जिनके साथ राहुल गांधी ने मंथन किया.ब्रेकफास्ट मीट के बाद विपक्षी नेताओं ने बैठक की.. इसमें मानसून सत्र के बाकी बचे दिनों के लिए मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा करने की रणनीति तय की गयी
आम आदमी पार्टी बैठक से दूर रही
राहुल गांधी के ब्रेकफास्ट मीट में कांग्रेस, एनसीपी, शिवसेना, आरजेडी, एसपी, सीपीआईएम, सीपीआई, आईयूएमएल, रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी), केरल कांग्रेस (एम), झारखंड मुक्ति मोर्चा, नेशनल कॉन्फ्रेंस, टीएमसी और लोकतांत्रिक जनता दल (एलजेडी) जैसी पार्टियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराय. आम आदमी पार्टी बैठक से दूर रही.
संसद के दोनों सदन लगातार स्थगित हो रहे हैं
बता दें कि सोमवार से मानसून सत्र का तीसरा सप्ताह शुरू हो गया है. इससे पहले दो सप्ताह सदन की कार्यवाही विपक्ष के हंगामे से प्रभावित रही. किसान कानूनों, पेगासस स्पाईवेयर, कोविड-19 और महंगाई समेत कई मुद्दों को लेकर विपक्ष केंद्र पर हमलावर है. विपक्ष का आरोप है कि केंद्र संसद में इन मुद्दों पर चर्चा करने से बच रहा है. इस कारण संसद के दोनों सदन लगातार स्थगित हो रहे हैं.
Nivedita: