LagatarDesk : अक्षय कुमार थिएटर में धमाका करने के लिए तैयार है. अक्षय ने अपने फैंस को डबल तोहफा दिया है. एक ओर जहां फिल्म का ट्रेलर आज शाम में आने वाली है. वहीं बेल बॉटम रिलीज डेट भी सामने आ गयी है. अक्षय ने अपने इंस्टाग्राम पर यह जानकारी दी. उन्होंने अपने किरदार के बारे में भी थोड़ी जानकारी दी है. फैंस फिल्म के ट्रेलर को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. वे देखना चाहते हैं कि इस बार अक्षय दर्शकों के लिए क्या नया लेकर आये हैं.
आज शाम रिलीज होगा फिल्म का ट्रेलर
अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर बताया कि बेल बॉटम का ट्रेलर 3 अगस्त यानी आज रिलीज होगी. अक्षय ने इंस्टाग्राम में फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया है. पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा कि शार्प मेमोरी, राष्ट्रीय स्तर का चेस प्लेयर, गाना सिखाता है, हिंदी-इंग्लिश-जर्मन बोल लेता है.. बाकी बतायेंगे ट्रेलर के साथ.’ अक्षय ने बताया कि 3 अगस्त की शाम को फिल्म का ट्रेलर रिलीज होगा.
View this post on Instagram
2डी ही नहीं 3डी में भी रिलीज होगी फिल्म
बता दें कि अक्षय की यह फिल्म सिर्फ 2डी ही नहीं बल्कि 3डी फॉर्मेट में भी रिलीज होगी. इस बात की जानकारी भी अक्षय ने खुद सोशल मीडिया पर दी है. उन्होंने लिखा कि पूरे फील के साथ थ्रिल का एक्सपीरियंस करना 19 अगस्त को. बेल बॉटम रिलीज हो रही है थ्री डी में.’ बता दें कि फिल्म इसी साल अप्रैल में रिलीज होने वाली थी. लेकिन कोरोना के कारम रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया था. कोविड महामारी के बाद ये बड़ी हिंदी फिल्म है जो थिएटर में रिलीज होगी. वहीं, अक्षय की भी यह पहली फिल्म है जो कोरोना के बाद थिएटर में रिलीज हो रही है.
View this post on Instagram
फिल्म के लीड रोल में ये आयेंगे नजर
बेल बॉटम को असीम अरोड़ा और परवेज शेख ने लिखा है. फिल्म को वासु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख, मोनिषा आडवाणी और निखिल आडवाणी ने प्रोड्यूस किया है. रणजीत तिवारी ने इसे डायरेक्ट किया है. फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा हुमा कुरैशी, वाणी कपूर और लारा दत्ता लीड रोल में हैं.
View this post on Instagram
महामारी के दौरान विदेश में हुई फिल्म की शूटिंग
बता दें कि यह फिल्म पिछले साल काफी सुर्खियों में रही थी. क्योंकि इसकी पूरी शूटिंग महामारी के दौरान हुई थी. पूरी टीम ने विदेश में जाकर फिल्म की शूटिंग की थी. शूटिंग खत्म करके तुरंत वापस आ गये थे.