Lohardaga: पीएलएफआई उग्रवादी संगठन के नाम से पोस्टरबाजी की गयी है. यह मामला जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के बरही चौक का है. जहां पीएलएफआई नामक उग्रवादी संगठन के जोनल कमांडर सूर्या के नाम से पोस्टर चिपकाया गया है. चिपकाए गए पोस्टर में कहा गया है की पीएलएफआई जिंदाबाद, पुलिस प्रशासन होश में आओ, मजदूर का शोषण बन्द करो, जमीन दलाल होश में आओ. सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंचकर पोस्टर को जप्त कर मामले की छानबीन में जुट गयी है.
स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी सूचना
पोस्टरबाजी की सूचना स्थानीय लोगों ने सेन्हा थाना पुलिस को दी. सूचना मिलने के साथ ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी. सेन्हा थाना पुलिस ने दीवार पर लगे नक्सली पोस्टर को उखाड़ कर अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. हालाकि पुलिस पोस्टरबाजी करने की इस घटना में असामाजिक तत्वों का भी हाथ होने की भी संभावना से इनकार नहीं कर रही है. जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि पोस्टर बाजी करने के पीछे किसका हाथ है.