Kolkata : बीजेपी का साथ छोड़कर ममता बनर्जी के समर्थन की घोषणा करने वाले गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के के संस्थापक विमल गुरुंग ने गुरुवार को दार्जिलिंग के 17 पार्षदों को गोजमुमो में शामिल कराया है. कोलकाता के पांच सितारा होटल में पत्रकारों को संबोधित करते हुए गुरुंग ने बताया कि ये सभी 17 पार्षद बीजेपी में चले गए थे. लेकिन पहाड़ पर गोरखा समुदाय की उम्मीदों को बीजेपी ने पूरा नहीं किया, इसलिए वापस अपनी पुरानी पार्टी गोरखा जनमुक्ति मोर्चा में शामिल हुए हैं. इस दौरान गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के महासचिव रोशन गिरी भी थे.
17 साल तक बीजेपी के साथ रहे विमल गुरूंग
विमल गुरुंग ने कहा कि हमने बीजेपी का 17 सालों तक साथ दिया लेकिन पृथक गोरखालैंड की मांग संबंधी गोरखा समुदाय के मुद्दे का स्थायी राजनीतिक समाधान बीजेपी ने नहीं किया. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी जो वादा करती हैं, उसे पूरा करती हैं. इसलिए हमलोगों ने 2021 के विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी का साथ देने का निर्णय लिया है. 2021 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को बड़ी शिक्षा देंगे. पहाड़ पर विमल गुरुंग के विपरीत गुट विनय तमांग और अनीत थापा के बारे में पूछने पर गुरुंग ने कहा कि वे क्या करते हैं इस बारे में वह बात करने नहीं आए हैं, उनकी जो मर्जी वह कर रहे हैं. इस पर उन्हें प्रतिक्रिया देने की जरूरत नहीं है.