राँची: नामकुम में रास्ते को लेकर हुए विवाद में टांगी से मारकर युवक की हत्या कर दी गई. यह घटना नामकुम थाना क्षेत्र के कोयरीबेडा़ में हुई है. जहां रास्ता विवाद में महावीर नायक नामक व्यक्ति की टांगी से मारकर हत्या कर दी गई. महावीर नायक कोयरीबेडा़ के पुरनाटोली का रहने वाला था, और लकड़ी बेचकर परिवार का भरण पोषण करता था. यह घटना गुरुवार की देर रात की घटीत हुए.घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
पत्नी ने 6 लोगों पर लगाया हत्या का आरोप
मृतक की पत्नी ने बताया कि दोनों सरवल बाजार से वापस लौट रहे थे. उसी दौरान छह लोगों ने मारपीट कर हत्या कर दी, पत्नी ने मौके से भाग कर परिजनों को मामले की जानकारी दी, सभी मौके पर पहुंचे तबतक लोग हत्या कर भाग चुके थे. परिजन ने देर रात मामले की जानकारी नामकुम पुलिस को दी गई. पुलिस ने शव को रात 12.30 बजे जब्त कर थाने ले आई और सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया. घटना के सम्बंध में मृतक की पत्नी के बयान पर नामजद नामकुम थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. जिसके आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस के द्वारा छापेमारी की जा रही है.
रास्ते के विवाद को लेकर हुई हत्या
मृतक के परिजनों ने रास्ता विवाद में हत्या करने का आरोप लगाया है. मृतक की पत्नी ने मृतक के चचेरे भाई पवन नायक सहित 6 लोगों पर मामला दर्ज करवाई है. मिली जानकारी के अनुसार महावीर गुरुवार की सुबह लकड़ी बेचने निकला था. लड़की बेचकर सरवल बाजार गया. जहां से घर जाने के लिए निकला था परंतु घर से कुछ दूर पहले उसकी हत्या कर दी गई