Lucknow : आज शनिवार को समाजवादी पार्टी के विधायक दल की बैठक हुई, इसमें अखिलेश यादव को विधायक दल का नेता चुन लिया गया. बैठक के दौरान विधान मंडल दल का नेता भी अखिलेश यादव को चुना गया है. खास बात यह कि बैठक में शिवपाल यादव नहीं थे.
सदन में अखिलेश यादव जनता का पक्ष रखेंगे
आज लखनऊ में सुबह 11 बजे समाजवादी पार्टी के चुने हुए विधायकों की बैठक शुरू हुई. बैठक में वरिष्ठ विधायक अवधेश प्रसाद ने नेता प्रतिपक्ष का प्रस्ताव रखा. जबकि इसका अनुमोदन आलम बदी ने किया. इस क्रम में विधान मंडल दल के नेता का प्रस्ताव लालजी वर्मा ने रखा. साथ ही विधान परिषद के लिए प्रस्ताव राजेंद्र चौधरी ने किया. यह साफ हो गया कि अब सदन में अखिलेश यादव जनता का पक्ष रखेंगे.
इसे भी पढ़ें : योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट मीटिंग में फैसला, तीन माह के लिए मुफ्त राशन योजना फिर लागू
बैठक को लेकर पिछले कई दिनों से चर्चा थी
आज लखनऊ में होने वाली इस बैठक को लेकर पिछले कई दिनों से चर्चा थी कि नेता प्रतिपक्ष की कमान कौन संभालेगा. इस पद के लिए सबसे आगे शिवपाल यादव का नाम चल रहा था. हालांकि उन्हें इस बैठक में बुलाया ही नहीं गया. नहीं बुलाये जाने से नाराज शिवपाल ने कहा कि वह दो दिन से बैठक का इंतजार कर रहे थे.
जान लें कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव करहल विधानसभा से चुनाव जीते हैं. उन्होंने आजमगढ़ से सांसद के पद से इस्तीफ़ा देकर विधायक बने रहना उचित समझा. समाजवादी पार्टी यूपी की सत्ता में वापसी भले ही नहीं कर पायी, लेकिन विधायकों की संख्या सहयोगियों सहित बढ़कर 125 हो गयी है.
इसे भी पढ़ें : प्रशांत किशोर ने की है राहुल और प्रियंका गांधी से की मुलाकात, गुजरात में कांग्रेस के काम आ सकते हैं!
28 मार्च को सपा और सहयोगी दलों के विधायकों की संयुक्त बैठक
समाजवादी पार्टी ने कहा है कि 28 मार्च को सपा और उसके सहयोगी दलों के विधायकों की संयुक्त बैठक होगी. 28 मार्च की बैठक में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी, अपना दल (कमेरावादी), एसबीएसपी और आरएलडी के विधायक भी मौजूद रहेंगे. बता दें कि शुक्रवार की योगी सरकार की नयी कैबिनेट ने शपथ ली है. शपथ ग्रहण के अगले दिन ही आज सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी कैबिनेट की पहली बैठक में बड़ा फैसला किया. बता दें कि कोरोना काल में शुरू की गयी फ्री राशन योजना तीन महीने के लिए बढ़ा दी गयी है.
इसे भी पढ़ें : इस आफत के लिए तैयार हैं आप! 800 आवश्यक दवाओं की कीमत में एक अप्रैल से 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी
[wpse_comments_template]