ठाकरे भाजपा पर बरसे, कहा, सत्ता हथियाने के लिए मुझे जेल में डालना चाहते हैं
सुनील कनुगोलू शांत किशोर के पूर्व सहयोगी हैं
खबरों के अनुसार प्रशांत किशोर के पूर्व सहयोगी सुनील कनुगोलू ने पिछले महीने कांग्रेस पार्टी के साथ काम करना शुरू किया, तो पीके की कांग्रेस के साथ काम करने की संभावनाएं धूमिल बतायी जा रही थीं. कुछ साल पीछे जायें तो दोनों ने 2014 में सिटिजन्स फॉर एकाउंटेबल गवर्नेंस (CAG) संगठन में नरेंद्र मोदी के अभियान पर एक साथ काम किया है. हालांकि पीके ने उसके बाद अपना रास्ता अलग कर लिया. कनुगोलू भारतीय जनता पार्टी के साथ काम करते रहे. 2017 के यूपी विधानसभा चुनाव में भी उन्होंने भाजपा के साथ काम किया था.कनुगोलू और प्रशांत किशोर दोनों एक साथ काम कर सकते हैं?
पूछा जा रहा है कि क्या कनुगोलू और प्रशांत किशोर दोनों एक साथ काम कर सकते हैं? कांग्रेस के इन दोनों नेताओं ने कहा, कांग्रेस दोनों के लिए काम करने के लिए काफी बड़ी पार्टी है. कनुगोलु मुख्य रूप से अगले साल कर्नाटक चुनावों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, लेकिन उन्हें एक नये सेल का नेतृत्व करने की उम्मीद है जो सभी चुनावी रणनीति को देखता है. कनुगोलू ने गांधी परिवार को बता दिया है कि अगर प्रशांत किशोर गुजरात और हिमाचल प्रदेश में पार्टी का मुद्दा उठाते हैं तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं होगी. इसे भी पढ़ें : [wpdiscuz-feedback id="fvmgut37o6" question="Please leave a feedback on this" opened="1"]सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-26-march-2022/">सुबहकी न्यूज डायरी।।26 MAR।।विधानसभा के बजट सत्र का समापन।।CM ने लगायी घोषणाओं की झड़ी।।4 से बढ़कर 5 करोड़ होगी विधायक निधि।।बीरभूम हिंसा पर संसद में रोने लगीं रूपा गांगुली।।समेत कई खबरें और वीडियो[/wpdiscuz-feedback]