Dhanbad : धनबाद जिले के भूली टाउनशिप ए ब्लॉक स्थित बिजली घर में अपराधियों ने धावा बोलकर ड्यूटी पर तैनात दो कर्मचारियों को बंधक बनाकर लाखों की संपत्ति लूट ली. 15 से 20 की संख्या में आए हथियारबंद अपराधियों ने शनिवार, 26 मार्च की आधी रात के करीब घटना को अंजाम दिया. बिजली उपकरण समेत अन्य सामान समेटने के बाद बदमाशों ने बिजली घद का दरवाजा बंद कर दिया और फरार हो गए.
रविवार, 27 मार्च की सुबह जब बिजली घर के इंचार्ज ड्यूटी पर पहुंचे, तो दरवाजा बंद उन्हें शक हुआ. अंदर से आवाज आ रही थी. उन्होंने दरवाजा खोलकर दोनों कर्मियों को बंधन मुक्त किया और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की. भूली ओपी प्रभारी संदीप बाघवार ने कहा कि बिजली कर्मियों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस जांच में जुट गई है. अपराधी जल्द गिरफ्तार कर लिए जाएंगे.
दीवार में सेंध लगा अंदर घुसे, ढाई घंटे लूटपाट
बिजली कर्मचारी मो. आज़ाद व मो. हुसैन ने बताया कि रात करीब एक बजे अपराधी दीवार में सेंध (बड़ा छेद) लगाकर अंदर घुसे. सभी ने अपना चेहरा ढंक रखा था. आने के साथ ही उनलोगों ने बंदूक का भय दिखाकर दोनों को बंधक बना लिया. उनका मोबाइल फोन छीन लिया और शोर मचाने पर गोली मारने की धमकी भी दी. इसके बाद बिजली घर में ढाई घंटे तक लूटपाट की. ट्रांसफॉर्मर के सभी पार्ट-पुर्जे, एक पंखा और अन्य सामान लेकर चलते बने.
ठप कर दी इलाके की बिजली
अपराधियों ने आने बाद रात करीब दो बजे बिजली काट दी. पूरे इलाके में अंधेरा छा गया. लुटेरों ने टॉर्च की रोशनी में आराम से बिजली के उपकरणों को समेटा. बता दें कि कुछ माह पहले भी बिजली घर में डकैती हुई थी. जबकि यहां से थोड़ी दूरी पर ही भूली ओपी है.
यह भी पढ़ें : धनबाद : कोई वादा पूरा नहीं कर सकी झारखंड सरकार : राज सिन्हा
[wpse_comments_template]