Patna: तीन चरणों में संपन्न हुए बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतों की गिनती शुरू हो चुकी है. रिजल्ट को लेकर लोगों में काफी उत्सुक्ता है. सभी को ये जानने में रुची है कि क्या बिहार की जनता नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को ही फिर से मौका देगी या फिर तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को गद्दी तक पहुंचाएगी ? बता दें कि सुबह आठ बजे से मतों की गिनती शुरू हो चुकी है. नौ बजे के करीब रुझाने आने शुरू हो जाएंगे. दोपहर तक तस्वीर साफ होने की संभावना है. अधिकांश एग्जिट पोल (Exit Poll) में मामला फंसा हुआ दिखाया गया है. सिर्फ दो में ही तस्वीर साफ है. हालाकि शुरुआती से ही रुझान में महागठबंधन आगे दिखायी दी रही है, महागठबंधन 50 तो एनडीए 24 सीटों पर आगे चल रही है.
इसे भी पढ़ें-बिहार चुनाव : देश में सोशल साइट्स पर सिर्फ हैशटैग बिहार चुनाव, टि्वटर (Twitter) के टॉप ट्रेंड में भी परिणामों की चर्चा
इस बार चार से छह घंटे का अधिक लगेगा वक्त
कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए अधिकतम एक हजार मतदाता पर एक मतदान केंद्र की व्यवस्था की गयी थी. मतदान केंद्र बढ़ने के कारण ईवीएम भी बढ़ गए हैं. राज्य में 1.06 लाख मतदान केंद्रों को देखते हुए गत चुनावों की मतगणना की अपेक्षा इस बार मतगणना में अधिक वक्त लगना तय है. पहले जहां 12 घंटे में मतगणना हो जाती थी, इस बार चार से छह घंटे अधिक लग सकते हैं. मतदान कर्मियों को सुबह छह बजे तक मतगणना केंद्र पर पहुंचने को कहा गया है.
इसे भी पढ़ें-बिहार : संभावनाएं और आशंकाएं
मतगणना केंद्र के एक हॉल में केवल सात टेबल
कोरोना संक्रमण को देखते हुए मतगणना के दौरान भी ऐहतियात बरती जाएगी. मतगणना केंद्र पर शारीरिक दूरी का पालन किया जाएगा. इसके लिए पहले के 14 टेबल के बदले इस बार एक हॉल में सात टेबल ही लगाए गये हैं. मतगणना केंद्रों पर निर्वाची पदाधिकारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी तथा माइक्रो ऑब्जर्वर की तैनाती की गयी है.