Colombo : क्या श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे नौसेना के जहाज से देश छोड़कर भाग चुके हैं? यह खबर सुर्खियों में है. जान लें कि श्रीलंका में जारी भारी बवाल के बीच शनिवार को लोगों ने गुस्से में राष्ट्रपति आवास का घेराव किया.प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन और उनके कार्यालय पर कब्जा कर लिया.
सूत्रों के अनुसार प्रदर्शन को देखते हुए राष्ट्रपति Gotabaya Rajapaksa को एक दिन पहले शुक्रवार को ही वहां से निकाल लिया गया था. अब सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि राष्ट्रपति नौसेना के जहाज से देश छोड़कर भाग चुके हैं. हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं की जा सकी है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जब तक हालात नहीं सुधरेंगे, तब तक राष्ट्रपति समुद्र में ही नौसेना के जहाज में रहेंगे.
Social media footage apparently filmed at #Colombo port shows luggage being loaded to #SriLanka @srilanka_navy ship SLNS GAJABAHU raising fears of a VVIP or a family is leaving the country. A voice in the background can be heard in Sinhala saying ‘Gota is leaving’ #SriLankaCrisis pic.twitter.com/xuFIt29qN2
— LankaFiles (@lankafiles) July 9, 2022
इसे भी पढ़ें : RSS का 2024 तक एक लाख स्थानों पर शाखाएं लगाने का टार्गेट, कहा, मुस्लिम समाज सामने आकर उदयपुर घटना का विरोध करे
राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे सामान लेकर भाग रहे हैं
राष्ट्रपति के जहाज में मौजूद रहने को लेकर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे सामान लेकर भाग रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि श्रीलंका नौसेना के जहाज गजबाहु (Gajabahu) पर दो लोग सूटकेस लेकर जा रहे हैं. PTI की खबर के अनुसार कोलंबो में हार्बर मास्टर ने बंदरगाह से दो जहाजों के रवाना होने की पुष्टि की है.
इसे भी पढ़ें : उद्धव सेना के मुखपत्र सामना का आरोप, भाजपा का महाराष्ट्र के तीन टुकड़े करने का मंसूबा
दोनों जहाज बंदरगाह से रवाना हो गये
मार्च महीने से ही राजपक्षे के इस्तीफे की मांग की जा रही थी. अप्रैल की शुरुआत में प्रदर्शनकारियों ने उनके कार्यालय पर कब्जा कर लिया था, जिसके बाद वह राष्ट्रपति भवन को अपने आवास और कार्यालय के रूप में इस्तेमाल कर रहे थे. News 1st चैनल की रिपोर्ट के अनुसार श्रीलंका के कोलंबो बंदरगाह पर नौसेना के जहाज गजबाहु में सामान लादा गया है. बताया गया कि हार्बर मास्टर के अनुसार नौसेना के जहाज SLNS सिंधुराला (Sindurala) और SLNS गजबाहु में लोगों का एक ग्रुप चढ़ा है. दोनों जहाज बंदरगाह से रवाना हो गये. जहाज पर कौन चढ़ा इसे लेकर कोई जानकारी नहीं दी गयी है. .
कोलंबो एयरपोर्ट पहुंची थी VVIP मोटरसाइकिल
जान लें कि नौसेना के जहाज में किसी आम आदमी का चढ़ना मुश्किल है. जैसे हालात श्रीलंका में हैं, उससे अटकलें ल रही हैं कि राष्ट्रपति और उनके परिवार के लोग जहाज में चढ़े हैं. एक बात और कि वीडियो में सिंहली भाषा में एक युवक कह रहा है, गोटा जा रहा है. इससे पहले सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक वीवीआईपी मोटरसाइकिल कोलंबो इंटरनेशन एयरपोर्ट पहुंची थी, जहां श्रीलंका एयरलाइन का विमान मौजूद था.
Leave a Reply