- कोरोना को लेकर लापरवाही बरत रही एयरलाइंस कंपनियां
- कोरोना का प्रसार बढ़ा सकती है इस तरह की लापरवाही
- एयरपोर्ट पर यात्रियों को बचाव उपकरण देना है अनिवार्य
- जारी गाइडलाइंस का पालन नहीं कर रही हैं कंपनियां
Ranchi: कोरोना महामारी के फिर से बढ़ने के बाद भी विमानन कंपनियां इसकी गाइडलाइन की अनदेखी कर रही हैं. यहां तक की दिल्ली और मुंबई जैसे एयरपोर्ट पर भी लापरवाही बरती जा रही है. इन शहरों में महामारी फिर से गंभीर रूप धारण करने लगी है. बावजूद एयरपोर्ट पर लापरवाही बरती जा रही है. एयरलाइंस कंपनियां यात्रियों को इससे बचाव के लिए पीपीई किटस नहीं दे रही हैं. बीते रविवार को दिल्ली से रांची आ रहे एयर इंडिया के विमान सेवा में यात्रियों को बिना फेसशील्ड दिए ही रांची के लिए रवाना कर दिया गया.
यात्रियों ने एयरपोर्ट पर की शिकायत
इस विमान से रांची आए यात्रियों ने कहा कि दिल्ली एयरपोर्ट पर इसकी शिकायत भी की गई. लेकिन वह सुनी नहीं गई. शिकायत करने पर एयरलाइंस ने यात्रियों से स्पष्ट रूप से कहा कि फेसशील्ड की आपूर्ति नहीं होने के कारण यात्रियों को यह नहीं दिया जा सका. फिलहाल कंपनी के पास इसके कोई अन्य वैकल्पिक व्यवस्था नहीं है. इसके बाद फेसशील्ड के बगैर अन्य बचाव उपकरण देकर यात्रियों की सुरक्षा जांच कर विमान में भेज दिया गया.
इसे भी पढ़ें- विस्तारीकरण नहीं होने से टल सकता है रांची एयरपोर्ट का निजीकरण
दिल्ली से आए एक यात्री ए कुमार ने बताया कि वह इस विमान में मध्य पंक्ति की सीट पर बैठ कर रांची आए. वह दिल्ली से अपनी बीमारी का इलाज कराने के बाद लौट रहे थे. लेकिन महामारी से बचाव के लिए जो उपकरण उन्हें दिए गए वह फेसशील्ड के बगैर किसी काम के नहीं थे. जब चेहरा ही असुरक्षित है, तब बचाव के अन्य साधनों की बात करना ही बेमानी है.
यात्रियों को बचाव उपकरण देना है अनिवार्य
देश में कोरोना वायरस के प्रकोप बढ़ने के बाद शुरू हुए विमान सेवाओं में यात्रियों को बचाव उपकरण देना अनिवार्य है. केंद्रीय उड्डयन एवं विमानन मंत्रालय के इस दिशा निर्देश का पालन सभी विमान कंपनियां कर रही हैं. इस निर्देश के मुताबिक मध्य पंक्ति में बैठे सभी यात्रियों को पीपीई किट्स उपलब्ध कराना अनिवार्य है. बावजूद इसके विमानन कंपनियों की यह लापरवाही कोरोना महामारी को और बढ़ा सकती है.
इसे भी पढ़ें- थाना भवन की वजह से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर पार्किंग की समस्या
“किसी भी एयरपोर्ट पर कोरोना महामारी से बचने के लिए यात्रियों को पीपीई किट्स उपलब्ध कराना एयरलाइंस की जिम्मेवारी है. घटना दिल्ली एयरपोर्ट की है इसलिए इसका पता लगाऊंगा. उड्डयन मंत्रालय के दिशा निर्देश के अनुसार पीपीई किट्स केवल विमान के अंदर मध्य पंक्ति के सीटों पर बैठने वाले यात्रियों को उपलब्ध कराई जाती है. यह पूरी तरह निशुल्क है. इसमें फेस शील्ड का विकल्प फेस मास्क भी पहनना जरूरी है. इससे महामारी से बचाव संभव है. रांची एयरपोर्ट पर भी कोरोना महामारी को लेकर जांच बढ़ा दी गई है. इसके सभी गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है.”
– विनोद शर्मा निदेशक रांची एयरपोर्ट