Chakulia : विगत दो दिनों से हुई भारी बारिश और चांडिल डैम का फाटक खोले जाने के बाद स्वर्णरेखा नदी उफान पर आ गई है. प्रखंड में स्वर्णरेखा नदी के किनारे बसे श्यामसुंदरपुर गांव के पास बाढ़ की स्थिति बन गई है. श्यामसुंदर गांव के पास गुड़ाबांदा जाने वाली मुख्य सड़क पर बनी पुलिया नदी के पानी से डूब गई है और आवागमन बाधित हो गया है. पुलिया पर 3 से 4 फुट पानी बह रहा है. वहीं, बाइक सवार अपनी जान जोखिम में डालकर पुलिया पार कर रहे हैं. ग्रामीणों के मुताबिक नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है.
इसे भी पढ़े : चाईबासा : रोरो नदी का घटा जलस्तर, छोटी पुलिया से भी पानी का बहाव हुआ कम
जलस्तर बढ़ता रहा तो इलाका हो जाएगा जल मग्न
ज्ञात हो कि पिताजुड़ी में राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या-18 से यह सड़क गुड़ाबांदा को जोड़ने वाली प्रमुख सड़क है. इस सड़क पर श्यामसुंदरपुर गांव के पास स्थित नाला पर एक पुलिया बनी है. यह पुलिया स्वर्णरेखा नदी के पास में ही है. नदी का जलस्तर बढ़ जाने के कारण पुलिया डूब गई है. ग्रामीणों का कहना है कि इसी तरह अगर स्वर्णरेखा नदी का जलस्तर बढ़ता रहा तो इलाका जल मग्न हो जाएगा.
इसे भी पढ़े : आदित्यपुर : तटीय इलाकों में घुसा बाढ़ का पानी निकलना हुआ शुरू, लोगों ने ली राहत की सांस