Chaibasa (Ramendra Kumar Sinha) : रोरो नदी में पानी का जलस्तर घट गया है. हालांकि उसके बहाव में कहीं कोई कमी देखने को नहीं मिल रही है. जलस्तर घटने के कारण नदी किनारे क्षेत्र में स्थित लोगों को थोड़ी राहत मिली है. लेकिन जलस्तर में कभी भी वृद्धि होने की संभावना बनी हुई है. वहीं, छोटी पुलिया से पानी का बहाव कुछ कम हुआ है पर उसके तेज बहाव में कोई कमी नहीं आई है. जिला प्रशासन द्वारा पूरी रात इस पर निगरानी की गई है. अनुमंडल पदाधिकारी शशीन्द्र कुमार बड़ाईक ने बताया कि प्रशासन की पूरी नजर इस पर बनी हुई है और लोगों को हर स्तर पर सचेत रहने को कहा गया है.
इसे भी पढ़े : आदित्यपुर : तटीय इलाकों में घुसा बाढ़ का पानी निकलना हुआ शुरू, लोगों ने ली राहत की सांस
Leave a Reply