Ranchi: हेमंत सरकार के दो मंत्री बन्ना गुप्ता और बादल पत्रलेख शुक्रवार शाम रायपुर के लिए रवाना हुए. रवाना होने से पहले दोनों मंत्रियों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में सुखाड़ को लेकर हुई आपदा प्रबंधन विभाग की बैठक में शामिल हुए. बैठक के बाद बन्ना और बादल सीधे एयरपोर्ट पहुंचे और चार्टर्ड विमान से रायपुर चले गए. बन्ना हेमंत सरकार में स्वास्थ्य मंत्री और बादल कृषि मंत्री हैं.
एयरपोर्ट पहुंचे बन्ना गुप्ता ने मीडिया से बातचीत में इस बात की पुष्टि की है कि पांच सितंबर को सारे विधायक रांची लौटेंगे. आज वे और बादल पत्रलेख जा रहे हैं. दोनों मंत्री देर शाम रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेगे. वहां से दोनों मेफेयर रिसॉर्ट पहुंचेंगे, जहां झामुमो-कांग्रेस के 29 विधायक ठहरे हुए हैं.
इसे भी पढ़ें- JPSC फाउंडेशन कोर्स अभ्यर्थियों की पहली पसंद : विनय मिश्रा
इससे पहले बन्ना और बादल सहित कांग्रेस कोटे के चार मंत्री आलमगीर आलम और डॉ रामेश्वर उरांव बुधवार देर शाम रांची पहुंचे थे. चारों मंत्री कैबिनेट की बैठक में भाग लेने के लिए रांची आये थे. सोमवार (5 सितंबर) को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विधानसभा का एक एक दिवसीय सत्र बुलाया है. बन्ना गुप्ता की मानें, तो सत्र के ही दिन चारों मंत्री सहित तमाम विधायक रांची पहुंचेंगे और वहां से सीधे विधानसभा जाएंगे.