Latehar : राजस्व उप निरीक्षकों के हड़ताल के बीच नगर पंचायत के सभी दैनिक वेतन भोगी एवं अन्य सभी अनुबंध सफाई कर्मी आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये है. झारखंड लोकल बॉडिज इंप्लाइज फेडरेशन के जिला उपाध्यक्ष राजू राम ने बताया कि पांच सूत्री मांग को लेकर यह हड़ताल किया जा रहा है. पढ़ें – PFI के ठिकानों पर छापों को लेकर अमित शाह ने एनएसए, गृह सचिव, डीजी एनआईए के साथ हाई लेवल मीटिंग की
इसे भी पढ़ें – झारखंड में पिछले एक हफ्ते में बच्चा चोरी की सात अफवाहें, 13 बेगुनाह की पिटाई, एक की मौत
जब तक मांगे पूरी नहीं होगी हड़ताल जारी रहेगा
उन्होने बताया कि राज्य मंत्रीमंडल, सर्वोच्च न्यायालय एवं उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में एक मुश्त दैनिक वेतन भोगी की सेवा नियमित करने, नगर विकास एवं आवास विभाग के द्वारा स्थापना मद में दिये जा रहे अनुदान एवं ऋण की राशि को बरकरार रखने, निकाय में कार्यरत तमाम दैनिक व अनुबंध कर्मियों का 20 लाख रूपये का बीमा कराने, पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करने की मांग की गई. जब तक तमाम कर्मियों की सेवा नियमित नहीं हो जाती तब तक नयी नियुक्ति नहीं करने, एनजीओ के कार्यकलाप पर रोक लगाते हुए विभागीय स्तर पर संपूर्ण करार्य कराने मांगों को लेकर यह हड़ताल किया गया है. उन्होंने कहा कि जब तक मांगें पूरी नहीं होगीं तब तक हड़ताल जारी रहेगा.
इसे भी पढ़ें – बोकारो : झारखंड जनसंघर्ष मोर्चा ने 15 सूत्री मांगों को लेकर डीसी ऑफिस के सामने किया प्रदर्शन