Bokaro : झारखंड जन संघर्ष मोर्चा ने गांव की बुनियादी सुविधाओं को लेकर आज डीसी ऑफिस के सामने आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने डीसी को 15 सूत्री मांगों का ज्ञापन भी सौंपा. झारखंड जन संघर्ष मोर्चा के नेता डीसी गोराई ने कहा कि विस्थापितों के 19 गांवो में बुनियादी सुविधाएं आज भी उपलब्ध नहीं है. इन 19 गांवों को आज तक पंचायत में शामिल तक नहीं किया गया. जिसके कारण ग्रामीणों को सरकारी सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पाता है. उन्होंने कहा कि अगर जिला प्रशासन 15 दिनों में 15 सूत्री मांगों का निराकरण नहीं करती है तो वो फिर से सड़कों पर आंदोलन करेंगे. इसके लिए जिला प्रशासन जिम्मेदार होगा.
इसे भी पढ़ें : झारखंड में पिछले एक हफ्ते में बच्चा चोरी की सात अफवाहें, 13 बेगुनाह की पिटाई, एक की मौत
बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने में सरकार नाकामयाब
डीसी गोराई ने कहा कि डीसी ऑफिस से महज चंद दूरी पर गुमला बस्ती है. इस बस्ती में सड़क, बिजली, पानी आदि बुनियादी चीजों का घोर संकट है. उन्होंने कहा कि गांवों में मिलने वाली सुविधाएं उपलब्ध कराने में प्रशासन और सरकार दोनों नाकामयाब है. इन बुनियादी सुविधाओं को लेकर ही झारखंड जन संघर्ष मोर्चा ने आंदोलन किया. डीसी गोराई नेकहा कि 19 गांवों में बुनियादी सुविधाओं को लेकर लंबे समय से ग्रामीण सरकार और जिला प्रशासन का दरवाजा खटखटा रहे हैं. इन मांगों को लेकर कई बार आंदोलन भी किया गया. लेकिन इस दिशा में आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया और ना ही यहां बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी.
इसे भी पढ़ें : हजारीबाग : 20 हजार रूपये घूस लेते पंचायत सेवक को एसीबी ने किया गिरफ्तार, पीएम आवास की राशि निर्गत के लिए मांगी थी रिश्वत
Leave a Reply