Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल अनुमंडल अंतर्गत ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के हुटुप में गुरुवार को दिवंगत राधानाथ टुडू की जयंती मनाई गई. पातकोम दिसोम मांझी पारगाना महाल और राधानाथ टुडू स्मृति सेवा समिति हुटुप की ओर से आयोजित इस जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पातकोम दिसोम के देश पारगाना रामेश्वर बेसरा व विशिष्ट अतिथि के रूप में जिप सदस्य ज्योतिलाल बेसरा उपस्थित थे. राधानाथ टुडू पातकोम दिसोम मांझी पारगाना महाल के संस्थापक सदस्य थे. समिति की ओर से उनकी स्मृति में हुटुप गांव में मूर्ति लगाई गई है, जहां माल्यार्पण कर लोगों ने उन्हें नमन किया.
इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर : होली के रंग से सराबोर हुआ शहरी व ग्रामीण क्षेत्र, जमकर उड़े रंग गुलाल
कुरीतियों को मिटाने का किया काम
समारोह को पारगाना रामेश्वर बेसरा ने संबोधित करते हुए कहाकि दिवंगत राधानाथ टुडू पातकोम दिसोम मांझी पारगाना महाल के संस्थापक थे. उन्होंने संथाल समाज के उत्थान के लिए ऐतिहासिक काम किया और समाज के लोगों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे आने के लिए प्रेरित किया था. मौके पर ईचागढ़ भाग दो के जिला परिषद ज्योति लाल बेसरा मांझी ने कहा कि समाज को सही दिशा व दशा देने के लिए दिवंगत राधानाथ टुडू ने जो काम किया है उसे समाज कभी भूल नहीं सकता. वहीं मांझी पारगाना महाल के महासचिव श्यामल मार्डी ने कहा कि दिवंगत राधानाथ टुडू समाज में अंधविश्वास व कुरीतियों को मिटाने के लिए लोगों को जागरूक किया. कार्यक्रम में माझी बाबा संजीव टुडू, नवकिशोर टुडू, कुनाराम सोरेन, सुधीर किस्कू, किशुन किस्कू, सोमचांद मार्डी, गोविंद बेसरा, बलराम हांसदा, कृष्टो टुडू, गुरुपदो लायेक, राजीव लायेक, जगन्नाथ किस्कू समेत बड़ी संख्या में संथाल समाज के लोग मौजूद थे.