Lagatar Desk
आपातकाल के दौरान जेल में बंद लोगों के लिए ओड़िशा सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. ओड़िशा सरकार ऐसे लोगों को हर माह 20,000 रुपये पेंशन देगी. इसके साथ ही उन्हें मेडिकल सुविधा समेत अन्य सुविधाएं दी जायेंगी.
पेंशन और चिकित्सा सुविधाएं उन सभी लोगों को मिलेगा, जो 1 जनवरी 2025 तक जीवित हैं. सरकार ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिये हैं.
मुख्यमंत्री मोहन चरण माजी ने 2 जनवरी को इसकी घोषणा की थी. उन्होंने कहा था कि आपातकाल के दौरान आंतरिक सुरक्षा अधिनियम, रक्षा भारत नियम या भारत के रक्षा और आंतरिक सुरक्षा नियमों के तहत गिरफ्तार और जेल गए लोगों को पेंशन व अन्य सुविधाएं देंगे.
उल्लेखनीय है कि 25 जून 1975 से 21 मार्च 1977 के बीच आपातकाल का विरोध करने वाले सैकड़ों लोग गिरफ्तार किए गए थे. उन्हें लंबे समय तक जेल में बंद रखा गया था.
अब ओड़िशा सरकार ने कहा है कि पेंशन उन जीवित व्यक्तियों के लिए स्वीकृत की जाएगी, जो 1 जनवरी 2025 को जीवित हैं, भले ही जेल में बंद होने की अवधि कितनी भी हो.
सरकार ने कहा है कि ऐसे लोगों को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रावधानों के अनुसार मुफ्त चिकित्सा उपचार की सुविधा भी दी जायेगी.