Lagatar Desk सोमवार को शेयर">https://lagatar.in/comment-rupee-crash-a-period-of-difficulties-for-both-the-poor-and-the-rich/">शेयर
बाजार में कत्लेआम जारी रहा. सेंसेक्स 1000 से अधिक अंक टूट गया. सोमवार को सिर्फ पांच घंटे के भीतर देश के सबसे बड़े बैंक के 45 हजार करोड़ रुपये डूब गए. हालांकि यह रकम देश के सबसे बड़े निजी बैंक के डूबे रुपये से कम है. सोमवार को देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है. बैंक का बाजार पूंजी 44,935 करोड़ रुपया कम हो गया है. अब एसबीआई का बाजार पूंजी 6,63,233 करोड़ रुपया है. बाजार में लगातार गिरावट का असर देश के सबसे बड़े निजी बैंक एचडीएफसी (HDFC) पर भी पड़ा है. सोमवार को एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजी 70,479 करोड़ रुपया कम हो गया है. बाजार बंद होते वक्त एचडीएफसी का बाजार में 12,67,440 करोड़ रुपया का पूंजी बचा है. SBI और HDFC बैंक के अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज, ICICI बैंक और ITC की पूंजी में भी बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. जबकि टाटा समूह की TCS, सुनील मित्तल की भारती एयरटेल, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और HCL टेक्नोलॉजीज में वृद्धि हुई. आंकड़े के मुताबिक पिछले हफ्ते देश की शीर्ष-10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से पांच की संयुक्त बाजार मूल्य में 1,85,952.31 करोड़ रुपये गिरावट आई है. सबसे बड़ा नुकसान HDFC बैंक को हुआ है. इसे भी पढ़ेंः टिप्पणी">https://lagatar.in/comment-rupee-crash-a-period-of-difficulties-for-both-the-poor-and-the-rich/">टिप्पणी
- रूपया क्रैश, गरीब से लेकर अमीर तक के लिए मुश्किलों का दौर

पांच घंटे में सबसे बड़े दो बैंक के डूबे 1.05 लाख करोड़ रुपये
