Kiriburu (Shailesh Singh) : सेल की किरीबुरू प्रबंधन के तत्वावधान में चार दिवसीय अंतर विभागीय ड्यूज बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ बतौर मुख्य अतिथि महाप्रबंधक बीके मिंज, विशिष्ट अतिथि जेजीओएम के महाप्रबंधक (सीएसआर) नवीन कुमार सोनकुशरे, महाप्रबंधक डीबी जैकर, महाप्रबंधक डी लोहार, उप महाप्रबंधक उदय भान सिंह राठौर ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. उद्घाटन मैच प्लांट एवं जेनरल ए के बीच खेला गया. जिसमें प्लांट ने जेनरल ए को 40 रन से पराजित कर दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए प्लांट ने 15 ओवर में 7 विकेट खोकर 177 रन बनाए.
इसे भी पढ़ें : अर्जुन-सोनाली हत्याकांड : झारखंड आंदोलनकारी मोर्चा अनिश्चितकालीन धरने पर
धीरेन्द्र कुमार ने खेली 37 गेंद में धमाकेदार 74 रन की पारी
इसमें धीरेन्द्र कुमार ने 37 गेंद में चार छक्का एवं सात चौका की मदद से 74 रन, पी जयसवाल ने 15 गेंद में दो छक्का और एक चौका की मदद से 22 रन, अनिल कुमार ने 20 गेंद में दो चौका की मदद से 18 रन बनाये. इन्द्रजीत व सुलभ दीक्षित ने 3-3 विकेट लिये. जवाबी पारी खेलने उतरी जेनरल ए ने 15 ओवर में 8 विकेट खोकर 137 रन हीं बना पाई. इसमें सुलभ दीक्षित ने दो चौका व दो छक्का की मदद से 23 गेंदों में 31 रन, विकास मिश्रा ने तीन चौके की मदद से 10 गेंद में 18 रन, ए नागरु ने 4 गेंद में दो छक्का की मदद से 15 रन बनाए. अनिल कुमार ने दो विकेट लिए. इस प्रतियोगिता में प्लांट, जेनरल ए, जेनरल बी एवं माइनिंग की चार टीम शामिल हैं. इस दौरान सुलभ दीक्षित, अनिल कुमार, सुमित कुमार, प्रवीण कुमार, प्रकाश मोहंती, इशांत सिंह कठोते, धीरेन्द्र कुमार, सूरज सिंह, पी के पंडा आदि दर्जनों लोग मौजूद थे.