हत्याकांड : झारखंड आंदोलनकारी मोर्चा अनिश्चितकालीन धरने पर
धीरेन्द्र कुमार ने खेली 37 गेंद में धमाकेदार 74 रन की पारी
[caption id="attachment_605193" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="400" /> मैच खेलते खिलाड़ी.[/caption] इसमें धीरेन्द्र कुमार ने 37 गेंद में चार छक्का एवं सात चौका की मदद से 74 रन, पी जयसवाल ने 15 गेंद में दो छक्का और एक चौका की मदद से 22 रन, अनिल कुमार ने 20 गेंद में दो चौका की मदद से 18 रन बनाये. इन्द्रजीत व सुलभ दीक्षित ने 3-3 विकेट लिये. जवाबी पारी खेलने उतरी जेनरल ए ने 15 ओवर में 8 विकेट खोकर 137 रन हीं बना पाई. इसमें सुलभ दीक्षित ने दो चौका व दो छक्का की मदद से 23 गेंदों में 31 रन, विकास मिश्रा ने तीन चौके की मदद से 10 गेंद में 18 रन, ए नागरु ने 4 गेंद में दो छक्का की मदद से 15 रन बनाए. अनिल कुमार ने दो विकेट लिए. इस प्रतियोगिता में प्लांट, जेनरल ए, जेनरल बी एवं माइनिंग की चार टीम शामिल हैं. इस दौरान सुलभ दीक्षित, अनिल कुमार, सुमित कुमार, प्रवीण कुमार, प्रकाश मोहंती, इशांत सिंह कठोते, धीरेन्द्र कुमार, सूरज सिंह, पी के पंडा आदि दर्जनों लोग मौजूद थे. [wpse_comments_template]