Jamshedpur (Sunil Pandey) : दक्षिण-पश्चिम मानसून भले ही केरल पहुंच गया है. लेकिन कोल्हान के लोगों को अभी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग की माने तो कोल्हान एवं संथाल में अगले तीन दिनों तक भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है. 11 जून की शाम से मौसम में आंशिक परिवर्तन होगा.12 जून को कोल्हान के कुछ क्षेत्रों बादल छाएंगे तथा आंशिक वर्षा होगी. जिससे गर्मी से लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी. मौसम वैज्ञानिक डॉ. अभिषेक आनंद ने बताया कि केरल में दक्षिण पश्चिम मानसून का आगमन हो चुका है. लेकिन उसका प्रभाव अभी झारखंड में देखने को नहीं मिलेगा. झारखंड में तीन दिन भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है. पूर्वी संथाल, कोल्हान एवं मध्य रांची का क्षेत्र प्रभावित होगा. 12 जून से मौसम के रूख में परिवर्तन होगा. जिसके चलते संथाल एवं कोल्हान में वर्षा हो सकती है.
इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर : शिक्षक प्रोन्नति की औपबंधिक मास्टर वरीयता सूची में विसंगति