Kiriburu (Shailesh Singh) : 9 जून का दिन किरीबुरु शहर के लिये सबसे ज्यादा गर्म दिन रहा. झारखंड का मिनी शिमला कहा जाने वाला किरीबुरु-मेघाहातुबुरु शहर का शुक्रवार को अधिकतम तापमान 39 डिग्री एवं न्यूनतम 22 डिग्री रहा. इससे अधिक तापमान आज से पहले कभी नहीं रहा. भीषण गर्मी व लू की वजह से लोगों के घर में लगे एसी भी सही तरीके से काम नहीं कर रहे थे. एसी के तकनीशियन अब्दुल उर्फ सोनु ने बताया कि अधिक तापमान बढ़ने की वजह से एसी भी गर्म होकर ठंडी हवा की जगह गर्म हवा देना प्रारम्भ कर देती है. यह समस्या भीषण गर्मी के दौरान होती है. अगर विंडो एसी गर्मी में ठंडी हवा फेंकना बंद कर दे तो एसी का बाहरी हिस्सा जिससे गर्म हवा बाहर फेंकती है, उसके पीछे मशीन पर पानी डाल दें. इससे एसी ठंडा करना प्रारम्भ कर देगा.
इसे भी पढ़ें : बहरागोड़ा : हरि नाम संकीर्तन में शामिल हुए विधायक, की पूजा अर्चना
किरीबुरु का इतिहास रहा है कि अगर तापमान बढ़ा तो दोपहर बाद भारी वर्षा होकर मौसम ठंड कर देती थी, लेकिन इस बार रिकॉर्ड गर्मी पड़ रही है और वर्षा बिल्कुल नहीं हो रही है. सारंडा जंगल की वजह से तापमान अन्य शहरों की तुलना में थोड़ी कम है. जिस तरह सारंडा के पेड़-पौधे काटे जा रहे हैं, तो सूर्य की रोशनी सीधे लौह अयस्क पत्थरों पर पड़कर उसे इतना गर्म कर देगा कि देर रात तक यह ठंडा नहीं होगा. भविष्य में पेड़-पौधे विहिन सारंडा में इतनी गर्मी पडे़गी कि लोग पलायन को मजबूर होंगे. आज भीषण गर्मी की वजह से किरीबुरु की सड़कों पर विरानी छाई रही. लोगों को घर में भी राहत नहीं मिल पा रही थी.