Patna: बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण के साथ राजनीति भी गर्म होती जा रही है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कोरोना काल में सरकार के खिलाफ लगातार हमला कर रहे हैं. इस दौरान मास्टर स्ट्रोक लगाते हुए एक पोलो रोड स्थित अपने सरकारी आवास को कोविंड केयर सेंटर में तब्दील कर दिया है.
तेजस्वी ने दो दिन पहले ही इसकी पेशकश सरकार के सामने की थी. दो दिन पहले सोशल मीडिया पर लाइव के दौरान तेजस्वी ने कहा था कि वे अपना सरकारी आवास कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए देने को तैयार हैं. अब तेजस्वी के आवास से जो तस्वीरें आ रही हैं उसमें साफ दिख रहा है कि उन्होंने अपने आवास को कोविड केयर सेंटर बना दिया है.
तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए बताया कि एक पोलो रोड स्थित सरकारी आवास में बेड लगाए जा चुके हैं. ऑक्सीजन का इंतजाम भी किया जा चुका है और साथ ही साथ दवाएं भी मौजूद हैं. केवल डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ की कमी है. इस बार पूरी तैयारी के साथ तेजस्वी यादव ने एक बार फिर नीतीश सरकार के सामने बड़ी मांग रखी है.
तेजस्वी ने कहा कि इसे लेकर हमने कई बार सरकार को पत्र लिखा था लेकिन अब तक उसका कोई जवाब नहीं मिला. जिम्मेदार विपक्ष होने के नाते हम अपने सरकारी बंगले को मरीजों के इलाज के लिए देना चाहते हैं. यह सरकारी बंगला है इसलिए सरकार से आग्रह है कि इसे टेक ऑवर करके इसे मरीजों के इलाज में लाएं जो जरूरत की चीजे होगी उसे उपलब्ध कराने के लिए हम सदैव तैयार हैं.