Dhanbad: जिले के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जूनियर डॉक्टरों को पिछले 2 महीनों से वेतन नहीं मिला है. जिसके चलते जूनियर डॉक्टरों ने एसएनएमएमसीएच के अधीक्षक अरुण चौधरी से मुलाकात कर अपनी नाराजगी जताई है. जूनियर डॉक्टरों का कहना है कि वे लोग इस कोरोना काल में मरीजों की सेवा कर रहे हैं. चिकित्सकों का कहना है कि जहां भी उनकी ड्यूटी लगती है. वे लोग वहां अपन फर्ज को अंजाम देते हैं. इतना ही नहीं जुरुरत पड़ने पर ओवरटाइम काम भी चिकित्सक करते हैं. इस स्थिति में भी हम लोगों का वेतन पिछले दो महीने से नहीं दिया गया है. जबकि दूसरे राज्य में प्रोत्साहन राशि भी दिया जाता है. लेकिन हमें खुद का वेतन भी नहीं दिया जा रहा है.
alt="" class="wp-image-66628" width="1017" height="678"/>
बकाया वेतन और कोरोना सेवा प्रमाण पत्र की मांग
जूनियर डॉक्टरों का कहना है कि वेतन नहीं मिलने से उनके सामने भी कई तरह की परेशानियां खड़ी हो जाती हैं. अगर इस तरह का व्यवहार हम लोगों के साथ किया जाता रहा तो हमारा मनोबल भी कम हो जाएगा. सेवा के बदले प्रोत्साहन राशि न सही, लेकिन चिकित्सकों ने अपना बकाया वेतन और कोरोना सेवा का प्रमाण पत्र दिए जाने की मांग की है. आपको बता दें कि धनबाद के एसएनएमएमसीएच में 92 इंटर्न और 45 जूनियर रेजिडेंट को वेतन नहीं मिला है. जिनका कहना है कि उचित आश्वासन नहीं मिलने पर आंदोलन करने का निर्णय लिया जा सकता है.
देखिए वीडियो-