Lagata Desk
देश, दुनिया व झारखंड-बिहार की खबरें हम लगातार आप तक पहुंचा रहे हैं. हमारी खबरें आपको कैसी लगती हैं ? खबरों को पढ़ कर आप क्या सोचते हैं ? क्या महसूस करते हैं ? हम नहीं जानते. कई पाठक फेसबुक या सीधे वाट्सएप करके हमें बताते हैं. पर, अधिकतर पाठक ऐसा नहीं कर पाते. एक तरफ से सिर्फ सूचनाएं देने की इस परंपरा से आगे बढ़ कर हम दोतरफा संवाद करने के पक्षधर हैं. ताकि बदलते वक्त के साथ पत्रकारिता को नयी दिशा की तरफ ले जा सकें.
इसके लिए हमने हर खबर के अंत में कमेंट बॉक्स लगाया है. पाठक इसमें हमें अपनी प्रतिक्रिया दें. खुल कर लिखें. हम हर प्रतिक्रिया को खबर के नीचे प्रकाशित करेंगे. आप इस कमेंट बॉक्स के जरिये दूसरे पाठकों की प्रतिक्रिया पर भी अपने विचार व्यक्त कर सकते हैं. यह प्रक्रिया हमें और हमारे पाठकों के बीच संवाद कायम करने का काम भी करेगी. भाषा व मर्यादा का खयाल रखें. – संपादक
Leave a Reply