Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर स्थित श्रीराम इंग्लिश स्कूल के बच्चों ने मंगलवार की सुबह प्रभातफेरी निकालकर स्वतंत्रता दिवस मनाया. जो स्कूल से निकलकर आकाशवाणी चौक तक गई. प्रभातफेरी के उपरांत स्कूल के प्राचार्य प्रमोद कुमार और सचिव सुरेश प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से झंडा फहराया. इस दौरान स्कूल में छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई. कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक संजीव कुमार सिंह, नीतू कुमारी, पूजा सांडिल, संगीता कुमारी, सिम्मी झा, नेहा कुमारी, सुषमा शर्मा, सरिता वीणा एक्का आदि का सराहनीय योगदान रहा.
इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर : गजिया बराज पर हाई मास्ट झंडा का चम्पई सोरेन ने किया उद्घाटन