: बामनगोड़ा में दुर्गा पूजा को लेकर बैठक संपन्न
पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा -चंपई
मौके पर मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि गजिया बराज का उद्देश्य केवल सिंचाई ही नहीं है, बल्कि पर्यटन स्थल के रूप जाना जाएगा. मंत्री चम्पई सोरेन ने कहा कि सरकार द्वारा योजना बनाकर गजिया बराज का विकास किया जा रहा है जिससे रोजगार भी बढ़ेगा. इस मौके पर डीसी रवि शंकर शुक्ला, ईचा कॉम्पलेक्स के मुख्य अभियंता संजय कुमार, अधीक्षण अभियंता रामनिवास, कार्यपालक अभियंता कुमार अरविंद, वरीय झामुमो नेता गोपाल महतो समेत सभी सहायक अभियंता और खरकई बराज के कर्मचारी गण मौजूद रहे. इसे भी पढ़ें :रांची">https://lagatar.in/painting-competition-organized-at-ranchi-press-club-aranya-tanvi-and-shubh-became-winners/">रांचीप्रेस क्लब में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन, अरण्या, तन्वी और शुभ बने विजेता [wpse_comments_template]