Patna : बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भाकपा माले ने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. भाकपा माले ने 19 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. बिहार चुनाव में इस बार भाकपा माले महागठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है.
भाकपा माले की ओर से जारी सूची के पहले चरण के उम्मीदवारों के नाम
पालीगंज- संदीप सौरभ
आर- कयामुद्दीन अंसारी
अंगिआव – मनोज मंजिल।
तरारी- सुदामा प्रसाद
डुमरांव- अजित कुमार सिंह
काराकाट-अरुण सिंह
अरवल- महानंद प्रसाद
घोषी- रामबली सिंह यादव
भाकपा माले की ओर से जारी सूची के दूसरे चरण के उम्मीदवारों के नाम
भोरे- जितेंद्र पासवान
जीरादेई- अमरजीत कुशवाहा
दरौली- सत्यदेव राम
दरौंदा- अमरनाथ यादव
दीघा- शशि यादव
फुलवारी- गोपाल रविदास
भाकपा माले की ओर से जारी सूची के तीसरे चरण के उम्मीदवारों के नाम
सिकटा- वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता
औराई- आफताब आलम
बलरामपुर- महबूब आलम
कल्याणपुर- रंजीत राम
वारसिंनगर- फूलबाबू सिंह