Srinagar: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आतंकी हमला हुआ है. ये हमला पुलवामा में सुरक्षाबलों पर आतंकियों ने किया है. आतंकियों ने पंपोर के कांधीजल ब्रिज पर CRPF की 110 बटालियन पर हमला किया. उस दौरान जवान ओपनिंग ड्यूटी पर तैनात थे. ड्यूटी कर रहे जवनों पर अज्ञात आतंकियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी.
इस आतंकी हमले में दो जवान शहीद हो गये हैं. जबकि जवान घायल हैं. फिरहाल सुरक्षाबलों ने पूरे इलीके को घेर लिया है और वहां सर्च ऑपरेशन जारी है.
इससे पहले मारे गये थे दो आतंकी
इस घटना से कुछ दिन पहले 27 सितंबर को पुलवामा के अवंतीपोरा के संबूरी इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. जवानों को खबर मिली थी कि 2-3 आतंकी वहां छुपे हुए थे. जिसके बाद उस इलाके में ऑपरेशन चलाकर सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया था. जबकि एक जवान शहीद हो गया था.