- बागबेड़ा जिला परिषद कविता परमार ने भी दिया सहयोग
Jamshedpur (Ratan Singh) : बागबेड़ा व आसपास के क्षेत्र में सामाजिक सहयोग से की जा रही सफाई का सकारात्मक प्रभाव दिखाई दे रहा है. जुगसलाई नगर परिषद, पीएचडी विभाग के साथ-साथ अब जनप्रतिनिधि भी अपने-अपने क्षेत्र में सफाई अभियान में जुट गए है. बागबेड़ा जिला परिषद सदस्य कविता परमार भी इस अभियान में अपनी सहभागिता देते हुए कई इलाकों में सफाई करा रही है. पिछले छह दिनों से चल रहे इस अभियान के कारण क्षेत्र से काफी हद तक कचरे को साफ किया जा चुका है. इससे लोगों ने राहत की सांस ली है. शुक्रवार को अलग-अलग इलाकों में एकत्रित किये गए कचरों के ढेर को हाइवा और ट्रैक्टर के माध्यम से जुगसलाई शिव घाट के पास डंपिंग यार्ड में फेंकवाया गया. बागबेड़ा विकास समिति के अध्यक्ष सुबोध झा ने बताया कि 14 अक्टूबर से सफाई अभियान निरंतर चल रहा था. क्षेत्र के कई इलाकों में कचरों की सफाई की जा चुकी है. इसमें स्थानीय जिप सदस्य, जुगसलाई नगर परिषद और पीएचडी विभाग का भी सहयोग मिला जिस कारण कम समय में क्षेत्र की सफाई हो पाई.
इसे भी पढ़ें : किरीबुरु : 16 अक्टूबर से पहले निविदा प्रकाशन की तिथि पर लघु सिंचाई विभाग को क्यों निकालना पड़ा शुद्धि पत्र
परेशान थे लोग, इसलिए की पहल
बता दें कि जिला प्रशासन व पंचायत प्रतिनिधियों की ओर से किसी तरह की पहल नहीं होने पर समाज के प्रबुद्ध लोगों ने बागबेड़ा महानगर विकास समिति के साथ मिलकर खुद ही सफाई करने का बीड़ा उठाया था. स्थानीय लोग अधिकारियों और उनके दफ्तरों के चक्कर काट कर ऊब चुके थे.