Saurav Singh
Ranchi : गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन ने एक रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले एक साल में झारखंड के नौ जिलों में 12 दिनों तक इंटरनेट सेवा बाधित रही. इन नौ जिलों हजारीबाग, रामगढ़, कोडरमा, गिरिडीह, चतरा, पलामू, रांची, लोहरदगा और साहेबगंज शामिल है. इंटरनेट सेवा बाधित रहने से आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं इसका असर कामकाज पर भी पड़ा.
हिंसक झड़प व मौत के बाद पांच जिलों में इंटरनेट सेवा बाधित
हजारीबाग जिले के बरही, कोडरमा जिले के मरकच्चो और गिरिडीह जिले में आठ फरवरी 2022 को सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान हिंसक झड़प हुई थी. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी. जबकि कई लोग घायल हुए थे. इसके बाद हजारीबाग, गिरिडीह, कोडरमा, चतरा और रामगढ़ जिले में दो दिनों तक इंटरनेट सेवा पर रोक लगायी गयी थी. इसकी वजह से इन पांचों जिलों में जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया था.
सांप्रदायिक हिंसा भड़कने के बाद पांच दिनों तक बंद कर दी गयी इंटरनेट सेवा
लोहरदगा जिले के सदर थाना क्षेत्र स्थित भोक्ता बगीचा में 10 अप्रैल 2022 को सांप्रदायिक हिंसा भड़क गयी थी. यहां रामनवमी मेले में आग लगायी गयी थी और रामनवमी जुलूस पर पथराव किया गया था. इसके बाद आसपास के इलाके में भी बवाल मचा था. पथराव-मारपीट और आगजनी में 10 से अधिक लोग घायल हुए थे. जिसके बाद लोहरदगा में पांच दिनों तक इंटरनेट सेवा बंद कर दी गयी थी.
रांची में जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा तो बंद करनी पड़ी इंटरनेट सेवा
रांची में 10 जून 2022 को जुमे की नमाज के बाद हिंसा हुई थी. इस हिंसा के बाद रांची में अस्थायी रूप से इंटरनेट सेवा बंद करने का आदेश जारी किया गया था. गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का ने यह आदेश जारी किया था. जारी आदेश में कहा गया था कि राजधानी की घटना के कारण राज्य के अन्य क्षेत्रों में कानून व्यवस्था न बिगड़े, इसलिए टेलीकॉम इंटरनेट सेवा अस्थायी रूप से बंद करने का निर्णय लिया गया है. ताकि असामाजिक तत्व अफवाह, झूठी जानकारी न फैला सकें. ऐसा होने पर कानून व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. सरकार ने यह निर्णय आपात स्थिति को टालने और लोगों की सुरक्षा कायम रखने के उद्देश्य से लिया है. हालांकि एक दिन बाद 11 जून की रात से इंटरनेट सेवा फिर बहाल कर दी गयी थी.
पलामू में दो समुदायों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद इंटरनेट सेवा बाधित
पलामू में बीते 15 फरवरी 2023 दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हुई थी. तनाव को देखते हुए राज्य सरकार ने पलामू जिले में अस्थाई रूप से सभी तरह की इंटरनेट सेवाओं को एक दिन के लिए बंद कर दिया था. बता दें कि पलामू जिले के पांकी में महाशिवरात्रि के लिए तोरणद्वार बनाने को लेकर दो समुदायों में बीच हिंसक झड़प हुई थी. इस दौरान दोनों समुदायों के बीच पत्थरबाजी व मारपीट भी हुई थी .भीड़ ने एक मकान, दो बाइक व दो दुकानों को आग के हवाले कर दिया था.
साहेबगंज में 36 घंटे तक रही थी इंटरनेट सेवा बंद
साहिबगंज जिले के पटेल चौक पर दो अप्रैल 2023 की रात हनुमान जी की प्रतिमा तोड़े जाने के बाद माहौल बिगड़ गया था.
इसके एक दिन बाद तीन अप्रैल को मूर्ति विसर्जन के दौरान पत्थरबाजी हुई थी. जिसकी वजह से इंटरनेट सेवा बंद कर दी गयी थी. हालांकि 36 घंटे बाद इंटरनेट सेवा फिर से बहाल कर दी गयी थी.
[wpse_comments_template]