Ranchi : राज्य सरकार ने बीते 22 अक्टूबर की शाम 11 डीएसपी रैंक के अधिकारियों का तबादला कर दिया था. पुलिस मुख्यालय ने अब इन अधिकारियों को अपने नव पदस्थापन स्थान पर योगदान देने का आदेश जारी किया है. इससे संबंधित अधिसूचना बुधवार की शाम जारी कर दी गयी. मालूम हो कि वैसे अधिकारी जिनके पदस्थापन स्थान पर अन्य पदाधिकारी का पदस्थापन हो गया है, परंतु उनका किसी अन्य जगह पदस्थापन नहीं हुआ है, वह पुलिस मुख्यालय में योगदान देंगे. और जिन अधिकारियों का तबादला हुआ है, उन्हें आदेश दिया गया है कि वो अधिकारी को अभिलंब प्रभार ग्रहण करते हुए अनुपालन प्रतिवेदन समर्पित करें.
कौन कहां गए थे
1 नवनीत एंथनी हेंब्रम डीएसपी जैप 1 रांची को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक डीएसपी महेशपुर पाकुड़ के पद पर पदस्थापित किया गया है.
2 बबन सिंह डीएसपी आईआरबी 1 जामताड़ा को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक डीएसपी ट्रैफिक जमशेदपुर के पद पर पदस्थापित किया गया है.
3 अनिल सिंह डीएसपी आईआरबी 5 गुमला को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक डीएसपी गिरिडीह के पद पर पदस्थापित किया गया है.
4 कामेश्वर सिंह डीएसपी मुख्यालय गोड्डा को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक डीएसपी महागामा के पद पर पदस्थापित किया गया है.
5 विकास पांडे डीएसपी जैप 1 राजीव को स्थगित करते हुए अगले आदेश तक डीएसपी टंडवा चतरा के पद पर पदस्थापित किया गया है.
6 केदार नाथ राम डीएसपी जैप 4 बोकारो को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक डीएसपी मुख्यालय चतरा के पद पर पदस्थापित किया गया है.
7 अविनाश कुमार डीएसपी जैप 2 रांची को स्थानांतरित करते हुए डीएसपी चतरा के पद पर पदस्थापित किया जाता है.
8 आनंद मोहन सिंह डीएसपी डीआईजी कार्यालय चाईबासा को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक डीएसपी गोड्डा के पद पर पदस्थापित किया जाता है.
9 अजीत कुमार विमल डीएसपी कोतवाली रांची को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक डीएसपी पाकुड़ के पद पर पदस्थापित किया जाता है.
10 बैजनाथ प्रसाद डीएसपी एसीबी रांची को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक डीएसपी पाकुड़ के पद पर पदस्थापित किया गया है
\11 निशा मुर्मू डीएसपी जैप 10 को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक डीएसपी बाघमारा के पद पर पदस्थापित किया जाता है.