Adityapur (Sanjeev Mehta) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा तक देश के सभी मंदिरों और तीर्थ स्थलों की स्वच्छता सफाई अभियान चलाने का आह्वान किया है जिसके निमित्त आज सरायकेला विधानसभा के पूर्व भाजपा प्रत्याशी गणेश महाली ने सरायकेला प्रखंड अंतर्गत मानिक बाजार शिव मंदिर और किता काली मंदिर, बजरंगबली मंदिर में भा.ज.पा कार्यकर्ताओं के साथ साफ-सफाई की.
इसे भी पढ़ें : हजारीबाग : मुरूमातु में ग्रामीणों ने बंद करवाया क्रशर का काम
इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष मनोज महतो, प्रखंड महामंत्री राजू महाली,प्रशांत साहू,प्रखंड उपाध्यक्ष अजय नंदी,भाजपा नेता पांडू नायक,हाथी महतो, उप मुखिया धीरज महतो आदि उपस्थित थे. इस दौरान गणेश महाली ने घर घर अक्षत कलश भी बांटे औऱ 22 जनवरी को पूजा पाठ करने का आह्वान किया.
इसे भी पढ़ें : बोकारो थर्मल में कार्मेल कप इंटर स्कूल कराटे चैंपियनशिप शुरू
आदित्यपुर : एस टाइप शिवालय में 22 को विराजेंगे शनि, मां दुर्गा और भैरव
- धूमधाम से होगी प्राण प्रतिष्ठा
Adityapur (Sanjeev Mehta) : एक ओर जहां 22 जनवरी को आयोध्या नगरी में राम लला विराजेंगे वहीं इस सुअवसर पर एस टाइप स्थित चंद्रमौली शिवालय में 22 को ही महाप्रभु शनि, मां दुर्गा और बाबा भैरव की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा समारोह धूमधाम से सम्पन्न होगी. इस प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर एस टाइप के लोग भक्तिभाव से जुटे हैं.
इसे भी पढ़ें : Weather Alert: 24 जनवरी तक छाये रहेंगे बादल, जानें आपके जिले का हाल
बता दें कि एस टाइप शिव मंदिर चंद्रमौली शिवालय में दुर्गा माता, महाप्रभु शनिदेव, माता की सात बहने और भैरव बाबा के प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम दिनांक 22 जनवरी 2024 को होना है. आज इस विशेष अवसर के लिए पूर्व पार्षद सुधीर कुमार के द्वारा आदित्यपुर नगर निगम के अपर नगर आयुक्त आलोक कुमार को निमंत्रण दिया गया. बता दें कि इस मौके पर विशाल भंडारा का भी आयोजन किया गया है.
इसे भी पढ़ें : हजारीबाग : मुरूमातु में ग्रामीणों ने बंद करवाया क्रशर का काम
आदित्यपुर : गम्हरिया अंचल कार्यालय में 25 को मनेगा मतदाता दिवस
Adityapur (Sanjeev Mehta) : गम्हरिया अंचल कार्यालय में शनिवार को अंचलाधिकारी गिरेन्द्र टूटी की अध्यक्षता में मतदाता दिवस मनाने को लेकर तैयारी बैठक की गई. जिसमें मुख्य रुप से प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवीण कुमार भी मौजूद रहे. बैठक में क्षेत्र के सभी बूथ लेवल ऑफिसर को भी आमंत्रित किया गया था. इनके साथ आगमी 25 जनवरी को मतदाता दिवस मनाने को लेकर तैयारी की गई.
इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर : संतोषी मंदिर से निकाली गई शोभा यात्रा, श्रद्धालुओं ने जय श्रीराम के लगाये नारे
सभी बीएलओ को छूटे हुए मतदाताओं को सूची में जोड़ने के साथ 80 वर्ष पार कर चुके मतदाता, दिव्यांग मतदाता, वीआइपी मतदाता आदि की सूची तैयार करने के निर्देश बीएलओ को दिया गया. प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि सारी तैयारी आगामी चुनावों को लेकर की जा रही है.
इसे भी पढ़ें : धनबाद : मुखिया निर्भीक होकर जनता का काम करें- ढुल्लू महतो
घाटशिला : ओडिशा से अयोध्या जा रहे निरोद का किया स्वागत
Ghatshila (Rajesh Chowbey) : ओडिशा के कटक जिला अंतर्गत आतागर गांव से निरोद बेहरा अयोध्या जा रहे हैं. इसी क्रम में शनिवार को उन्हें घाटशिला धर्मशाला में भाजपा घाटशिला मंडल अध्यक्ष राहुल पांडेय के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया. मंडल अध्यक्ष राहुल पांडेय ने कहा शुक्रवार की देर रात जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने फोन से जानकारी दिए थे. शनिवार को उपमुखिया सुजन कुमार मन्ना के साथ धर्मशाला आकर अंग वस्त्र देकर सम्मान किया.
इसे भी पढ़ें : कोडरमा : प्रतियोगिता से बच्चों का होता है बहुमुखी विकास : डॉ. नीरा यादव
निरोद बेहरा ने बताया वह एक हाईबा चालक है मेरी मन में अयोध्या जाने की इच्छा उठा तो सीधे बाइक लेकर कटक से निकले हैं ओर अयोध्या जा रहे हैं. भगवान श्री राम की कृपा बनी रहे तो कहीं किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. मंडल अध्यक्ष ने उसकी मंगल यात्रा की कामना करते हुए कहा कि रास्ते में कहीं भी किसी तरह की परेशानी हो तो संपर्क करें हरसंभव मदद किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : कोडरमा : प्रतियोगिता से बच्चों का होता है बहुमुखी विकास : डॉ. नीरा यादव
चांडिल : पुलिस ने चोरी गए मोबाइल उसके वास्तविक मालिक को लौटाया
Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल थाना की पुलिस इन दिनों चोरी गए मोबाइल फोन बरामद कर उसके वास्तविक मालिक को वापस करने का मुहिम चला रही है. चांडिल थाना परिसर में बीते दिनों कार्यक्रम आयोजित कर पुलिस अधीक्षक ने बरामद मोबाइल फोन को उसके वास्तविक मालिक को सुपुर्द किया था. शनिवार को भी चांडिल थाना की पुलिस ने चोरी गए दो मोबाइल फोन उसके वास्तविक मालिक को सौंपा. इस संबंध में चांडिल थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर ने बताया कि चांडिल निवासी प्रकाश चक्रवर्ती का मोबाइल फोन चोरी हो गया था. इस संबंध में उन्होंने थाना में सन्हा दर्ज कराया था.
इसे भी पढ़ें : धनबाद : मुखिया निर्भीक होकर जनता का काम करें- ढुल्लू महतो
पुलिस ने चोरी गए मोबाइल को बिहार के औरंगाबाद से बरामद कर उन्हें वापस किया. इसके साथ ही पुलिस ने गिरधारी होटल में काम करने वाले पुरुलिया निवासी मानिक महतो के छह महीने पूर्व गुम हुए मोबाइल को पश्चिम बंगाल के मानबाजार थाना क्षेत्र से बरामद कर उन्हें सौंपा. चांडिल थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर ने बताया कि मोबाइल फोन चोरी होने पर थाना में सन्हा अवश्य दर्ज कराएं. सन्हा दर्ज कराने से मोबाइल के बरामद करने में पुलिस को मदद मिलती है. वहीं मोबाइल के गलत उपयोग किए जाने पर कार्रवाई से भी राहत मिल सकती है. उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि सबसे पहले लोग मोबाइल को लेकर सतर्क रहें.