Kolkata : कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज सोमवार को पश्चिम बंगाल में उत्तर दिनाजपुर जिले में जारी है. वह इस्लामपुर की ओर बढ़ रहे हैं. बिहार में प्रवेश करने से पहले इस्लामपुर की यात्रा कांग्रेस के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है. खबरों के अनुसार 31 जनवरी को मालदा के रास्ते पश्चिम बंगाल में न्याय यात्रा की फिर एंट्री होगी. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
LIVE: Shri @RahulGandhi resumes #BharatJodoNyayYatra from Uttar Dinajpur, West Bengal. https://t.co/AqAQtM8krX
— Congress (@INCIndia) January 29, 2024
‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ कार्यक्रम
🗓️ 29 जनवरी, 2024#BharatJodoNyayYatra को लाइव देखने के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल्स से जुड़ें-
📺 https://t.co/4uLWRC44PR pic.twitter.com/eRTlYf4rKW
— Congress (@INCIndia) January 29, 2024
यात्रा पूर्णिया, अररिया और किशनगंज जायेगी
मुर्शिदाबाद की यात्रा के बाद एक फरवरी को पश्चिम बंगाल से रवाना हो जायेगी. एक बात और कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर राज्य में कार्यक्रम (न्याय यात्रा) सुचारू रूप से आयोजित होने देने की गुहार लगाई है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बताया कि हम जलपाईगुड़ी और सिलीगुड़ी से गुजर चुके हैं. फ्लैग हैंडओवर किशनगंज में करेंगे. हम पूर्णिया, अररिया और किशनगंज जायेंगे. उसके बाद फिर बंगाल लौटेंगे. हम मालदा, मुर्शिदाबाद और बीरभूम जायेंगे. वहां से हम झारखंड में प्रवेश करेंगे.
जलपाईगुड़ी में राहुल गांधी की तस्वीर वाले बैनर तोड़े गये
कांग्रेस का आरोप है कि जलपाईगुड़ी में राहुल गांधी की तस्वीर वाले कुछ बैनर तोड़े गये हैं. जान लें कि यात्रा के पश्चिम बंगाल में प्रवेश करने से पहले ही सीएम ममता बनर्जी ने कांग्रेस को झटका देते हुए घोषणा कर दी है कि उनकी पार्टी टीएमसी राज्य में अकेले लोकसभा चुनाव लड़ेगी. जहां तक भारत जोड़ो न्याय यात्रा की बात है तो यह 67 दिनों में 6,713 किलोमीटर की दूरी तय करेगी.यात्रा 20 या 21 मार्च को मुंबई में खत्म होगी. यात्रा 15 राज्यों के 110 जिलों से होकर जायेगी.