Ranchi : झारखंड के चुनावी समर में पीएम मोदी की ताबड़तोड़ चुनावी सभाएं होने वाली हैं. इसकी शुरुआत राज्य में होने वाले पहले चरण के चुनाव से पहले ही हो रही है. पीएम मोदी तीन मई को दो दिवसीय झारखंड दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान पीएम की सुरक्षा में किसी तरह की चूक ना हो, इसे लेकर पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं. पीएम के दौरे को लेकर रास्तों में बैरिकेडिंग की जा रही है. पीएम की सुरक्षा को लेकर जिला पुलिस और केंद्रीय बल के जवान तैनात रहेंगे.
इस संबंध में आज गुरुवार को विस्थापित भवन धुर्वा में विधि-व्यवस्था की ड्यूटी के लिए सभी पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये. बैठक में रांची आईजी अखिलेश झा, आईजी पंकज कंबोज, डीआईजी अनूप बिरथरे, एसएसपी चंदन सिन्हा, एसटीएफ एसपी प्रियदर्शी आलोक और एटीएस ऋषभ झा समेत कई पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.
पीएम मोदी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
3 मई 2024 का कार्यक्रम :
शाम 4:45 बजे – सिंहभूम हैलिपैड
शाम 5:00 बजे – टाटा कॉलेज ग्राउंड
शाम 5:45 बजे – सिंहभूम से रांची
शाम 6:35 बजे – रांची एयरपोर्ट
शाम 6:55 बजे – राजभवन
4 मई 2024 का कार्यक्रम :
9:30 बजे – राजभवन से रांची एयरपोर्ट
9:50 बजे – रांची एयरपोर्ट से पलामू
11:00 बजे – चियांकी एयरपोर्ट
11:45 बजे – पलामू से लोहरदगा
12:45 बजे – लोहरदगा में कार्यक्रम
1:30 बजे – लोहरदगा से रांची
2:00 बजे – रांची से दरभंगा के लिए रवाना होंगे
Leave a Reply