Ranchi : कांग्रेस नेता और पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने मंगलवार को हटिया विधानसभा क्षेत्र में महागठबंधन के प्रत्याशी अजय नाथ शाहदेव के पक्ष में चुनाव प्रचार किया. पप्पू यादव ने हटिया, जगन्नाथपुर, सेक्टर 2 मार्केट, पंचमुखी मंदिर, डोरंडा में आयोजित नुक्कड़ सभा और पदयात्रा के माध्यम से जनता को अजय नाथ शाहदेव के पक्ष में मतदान करने का अपील की.
राज्य में हेमंत सोरेन को एक बार फिर मुख्यमंत्री बनाना है
पप्पू यादव ने कहा कि राज्य में हेमंत सोरेन को एक बार फिर मुख्यमंत्री बनाना है और अजय नाथ शाहदेव को हटिया से जिताना है. उन्होंने कहा कि अजय नाथ शाहदेव के पक्ष में हटिया की जनता एकजुट है. समाज के सभी वर्गो का हमें समर्थन मिल रहा है. इतना ही नहीं राज्य में महागठबंधन की सरकार पूर्ण बहुमत से बनने जा रही है .
भाजपा पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी राज्य का एक लाख छत्तीस हजार करोड़ रुपया नहीं दे रही है. भाजपा की नजर राज्य के जल, जंगल और जमीन पर है. सहारा के मामले पर भी भाजपा के नेता झूठ बोल रहे हैं, सहारा के निवेशकों का पैसा लौटाने की मांग वे लोकसभा में उठायेंगे.