- लातेहार शहर से हेरहंज तक 28.7 किमी लंबी सड़क चौड़ीकरण की योजना 10 वर्ष से पारित है
- खबर प्रकाशित होने के बाद कर्मी नापी करने पहुंचे
- पिछले कैबिनेट में पुनरीक्षित प्राक्कलन पेश हुआ था
- कई स्थानीय लोगों ने नापी कार्य का किया विरोध
क्या है मामला
लातेहार शहर से नवादा होते हेरहंज तक जाने वाली कुल 28.7 किलोमीटर लंबी सड़क की चौड़ीकरण की योजना 10 वर्ष पूर्व से पारित है. पिछले आठ वर्षों में इस सड़क की चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण के लिए दो बार प्राक्कलित राशि की पुनरीक्षित प्रशासनिक स्वीकृति सरकार द्वारा ली जा चुकी है. पिछले कैबिनेट में पुनः इस सड़क की चौड़ीकरण व मजबूतीकरण मद की लागत बढ़ाने के लिए पुनरीक्षित प्राक्कलन पेश किया गया था. सरकार ने सड़क की महत्ता को देखते हुए दूसरी बार पुनरीक्षित प्राक्कलन की स्वीकृति दी और चौड़ीकरण में 79.49 करोड रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की. सड़क चौड़ीकरण के लिए भू-अर्जन की प्रक्रिया लगभग तीन-चार वर्ष पूर्व पूरी हो चुकी है. अखबारों में भूमि अधिग्रहण की अधिसूचना भी जारी की जा चुकी है. रैयतों को नोटिस भी दिया जा चुका है. चौड़ीकरण कार्य में कुछ भवनों को हटाने की जरूरत है. उन भवनों की लागत का मूल्याकंन के लिए भवन निर्माण विभाग को शुल्क जमा किया जा चुका है. कई साल बीत जाने के बाद भी विस्थापित होने वाले भवनों का अनुमानित लागत का मूल्यांकन नहीं किया जा सका है. इस कारण चौड़ीकरण का कार्य अधर में लटका है. बता दें कि इस पथ से बालूमाथ व हेरहंज प्रखंड आसानी से पहुंचा जा सकता है. इसी पथ में तुबेद कोलियरी, बनवारी साहू महाविद्यालय, राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान समेत कई नामी गिरामी प्रतिष्ठान आदि हैं. इसे भी पढ़ें : परिवारवाद">https://lagatar.in/indi-alliance-has-people-with-familialism-they-have-to-give-a-befitting-reply-in-the-elections-bhajanlal-sharma/">परिवारवादवाले लोग हैं इंडी गठबंधन वाले, चुनाव में करारा जवाब देना है : भजनलाल शर्मा [wpse_comments_template]