Saurav Singh
Ranchi : हम यह सुनते रहे हैं, कई बार जानते भी हैं कि राजनेता पांच साल के लिए सरकार होते हैं. पांच साल बाद उन्हें दोबारा आमलोगों के पास जाना होता है. वह जनता के प्रति जवाबदेह होते हैं. लेकिन ब्यूरोक्रेट्स ! ब्यूरोक्रेट्स 32-25 सालों के लिए सरकार होते हैं. कई ब्यूरोक्रेट्स के बारे में सूचना है कि उन्होंने सरकारी योजनाओं की राशि से कमीशन लेकर करोड़ों कमायी की है. यहां तक कि कई ब्यूरोक्रेट्स के बारे में कहा जा रहा है कि वह अरबों के मालिक बन चुके हैं. कुछ तो कई सौ करोड़ के संपत्ति के मालिक बन चुके हैं. उनके रिश्तेदार और मित्र करोड़ों में खेल रहे हैं. जमीन खरीद रहे हैं. मॉल-अपार्टमेंट बना रहे हैं. उनके स्वजन महज कुछ सालों में ही तेजी से तरक्की की है. बड़े कारोबारी या बड़े बिल्डर बन गये हैं. कुछ ब्यूरोक्रेट्स तो ऐसे हैं, जिनकी नौकरी महज आठ-दस साल ही हुई है. इनके बारे में खबर है कि बात सिर्फ कमीशन तक की नहीं रही है. कुछ ब्यूरोक्रेट्स तो छोटे-बड़े ठेकेदारों के स्लीपिंग पार्टनर बन चुके हैं. ताजा जानकारी यह है कि झारखंड के एक ब्यूरोक्रेट्स के पारिवारिक सदस्यों ने छपरा में कई एकड़ जमीन खरीदी है. बताया जाता है कि जमीन करीब 15-16 एकड़ है. मेडिकल कॉलेज खोलने की तैयारी है. इंफोर्समेंट डाइरेक्टोरेट (ईडी) को इसकी जानकारी है. अभी वह ईडी की रडार पर है. खबर है कि ईडी जल्द ही उनके और उनके पारिवारिक सदस्यों की संपत्ति का ब्यौरा मांगने वाली है. जानकारी के मुताबिक, वह ब्यूरोक्रेट्स कई जिलों में पदस्थापित रहने के दौरान चर्चा में रहा. फिर सचिवालय में भी ज्यादा बजट वाले विभागों में पदस्थापित रहा.
[wpse_comments_template]