Ranchi : केंद्रीय शिक्षा मंत्री को बर्खास्त करने की मांग और नीट परीक्षा में गड़बड़ी की सीबीआई जांच की मांग को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा आज राजभवन मार्च का आयोजन किया गया. जिसका नेतृत्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने किया. इस कार्यक्रम में मंत्री बनना गुप्ता समेत कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता हिस्सा ले रहे हैं. शहीद चौक से मार्च का आयोजन किया गया,जो कचहरी रोड होते हुए राजभवन पहुंचा.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि केंद्र की भाजपा नीति सरकार देश के छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. पूरे मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए. केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को तुरंत मंत्रिमंडल से बर्खास्त करते हुए उनसे इस्तीफा ले लेना चाहिए, क्योंकि इस घोटाले में कहीं ना कहीं शिक्षा विभाग की अहम भूमिका है. नीट परीक्षा घोटाला के तार गुजरात लॉबी से जुड़े हुए हैं और इसमें भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की कोचिंग संस्थानों का अहम रोल है. जब तक एक दोषी जेल की सलाखों के पीछे नहीं चला जाता है, तब तक कांग्रेस अपना आंदोलन जारी रखेंगे.
इसे भी पढ़ें – प्रियंका गांधी ने कहा, भाजपा के राज में पेपर लीक राष्ट्रीय समस्या बन गया, टीएमसी ने भी घेरा
[wpse_comments_template]