- डीएसपी के निर्देश के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई
- जमीन लिखवाने के बाद बैंक का दिया चेक हो गया था बाउंस
Jamshedpur (Sunil Pandey) :. अपनी पैतृक जमीन बेचकर बकाया पैसा (6.33 लाख) मिलने की उम्मीद बांधे बीमारी से जूझ रहे समीर कुमार भकत का बुधवार रात निधन हो गया. पोटका प्रखंड के शंकरदा गांव के रहने वाले समीर कुमार भकत छह वर्षों से पैसे मिलने की उम्मीद लगाए थे. पैसे के अभाव में अपना इलाज भी नहीं करवा सके. उनके निधन से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. 8 जुलाई 2024 को जमीन के खरीददार गोविंदपुर निवासी कमलेश कुमार सिंह से बकाया पैसा दिलाने के लिए परिवार के लोगों ने मुसाबनी डीएसपी संदीप भकत से गुहार लगायी थी. इस मामले में डीएसपी ने पोटका थाना की पुलिस को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया. लेकिन कार्रवाई से पहले ही समीर कुमार भकत इस दुनिया से चल बसे.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : एक साल पुराने मामले में कंपनी गेट पर प्रदर्शन कर मांगा मुआवजा
2019 में बेची थी 119 डिसमिल जमीन
समीर कुमार भकत ने वर्ष 2019 में अपनी पैतृक जमीन का 119 डिसमिल हिस्सा गोविंदपुर निवासी कमलेश कुमार सिंह से 11 लाख, 33 हजार 237 रुपये में सौदा किया. कमलेश सिंह ने 5 लाख नकद भुगतान किया तथा बकाया पैसे का चेक देकर जमीन अपने नाम रजिस्ट्री करवा ली. कुछ माह बाद उक्त चेक बाउंस हो गया. उसके बाद से समीर कुमार भकत का परिवार बकाया पैसे के लिए कमलेश सिंह के यहां दौड़-भाग करने लगा. लेकिन वह टाल मटोल करते रहा. इसी बीच चिंता से समीर कुमार भगत की तबीयत बिगड़ गई. उच्च रक्तचाप के कारण उन्हें पैरालाइसिस अटैक हुआ तथा वे चलने-फिरने व बोलने में असमर्थ हो गए. पत्नी ज्योत्सना भकत एवं पुत्र असित भकत ने इसकी जानकारी पूर्व पार्षद करूणामय मंडल को दी. जिसके बाद मामला मुसाबनी डीएसपी के पास पहुंचा. पूर्व पार्षद ने इस मामले में पुलिस-प्रशासन को गंभीरता पूर्वक लेते हुए पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की.