Shubham Kishor
Ranchi: बरसात के मौसम में जरा-सी भी लापरवाही कई सारी बीमारियों को दावत दे सकती है. इन दिनों वायरल फ्लू, पेट की बीमारियाें के साथ मलेरिया, डायरिया और डेंगू जैसी खतरनाक बीमारियां होने कि अधिक संभावना रहती है. इस मामले को लेकर रांची सिविल सर्जन प्रभात कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल इन बीमारियों से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है. सदर अस्पताल में डेंगू के मरीजों के लिए 30 बेड हैं. उन्होंने कहा कि इन बीमारियों में लगने वाली सारी दवाएं उपलब्ध हैं.
मच्छरों से बचना जरूरी
सिविल सर्जन ने कहा कि बरसात के मौसम में सबसे ज्यादा बीमारी मच्छरों से फैलती है. बरसात में लोगों को एतिहात बरतने की जरूरत है. डेंगू और चिकनगुनिया के मच्छर दिन में हमला करते हैं. डेंगू एक घातक बिमारी है, जिसमें जान तक जाने का खतरा बना रहता है. इसमें खून के प्लेटलेट्स कम होने लगते हैं. मच्छरों से बचने के लिए दिन में भी मच्छरदानी लगाकर सोना जरूरी है. मच्छरों से बचने के लिए नेट का इस्तेमाल करें और जितना हो सके, पूरी बाजू के कपड़े पहनें. उन्होंने बताया कि रांची में डेंगू का सदर में वर्तमान में एक केस है. बताया कि जिला की टीम लार्वा को नष्ट करने के लिए लगातार अभियान चला रही है. उन्होंने आम लोगों से अपील कि है कि इन दिनों पानी को ज्यादा दिन तक जमा न होने दें. कूलर का पानी 2-3 दिन में बदलते रहें.
शुद्ध खाना खाएं और साफ पानी पीएं
सिविल सर्जन ने कहा कि बरसात के मौसम में बैक्टीरिया और कीटाणुओं की चपेट में आने से लोग बीमार पड़ते है. इन दिनों फ़ास्ट फ़ूड खाने से बचना जरूरी है. खाना गरम और ताजा खांए और साफ पानी का उपयोग करें. इस दौरान अपनी सफाई रखना भी काफी जरूरी है. हाथ को लगातार धोएं और बाहर मिलने वाले कटे फल और सब्जियों का सेवन भी न करें. इससे फूड पॉइजनिंग होने का खतरा रहता है. उन्होंने कहा कि इस दौरान अगर डिहाइड्रेशन हो जाए है तो कोल्ड ड्रिंक और शुगर वाली ड्रिंक को नहीं पीना चाहिए क्योंकि यह डिहाइड्रेशन को बढ़ा देता है.
इसे भी पढ़ें – रिटायरमेंट के बाद वकालत करूंगा, यहीं से न्यायिक जीवन की शुरुआत की थी- चीफ जस्टिस