Ramgarh: जिला प्रशासन की ओर से दिये गये निर्देश के तहत मंगलवार को रजरप्पा थाना परिसर में थाना दिवस का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य रूप से उपस्थित चितरपुर अंचलाधिकारी दीपक कुमार मिंज, दुलमी सीओ मदन महली व रजरप्पा थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडेय मौजूद थे. इस दौरान थाना क्षेत्र के दर्जनों लोग यहां पहुंचकर अपनी अपनी समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष रखा. अधिकांश मामले जमीन से जुड़े हुए थे, जिसमें दस्तावेजों को लेकर कई विवाद उजागर हुए. चितरपुर सीओ और थाना प्रभारी ने मामले को लेकर दस्तावेजों की जांच की. जिन मामलों का निपटारा हो सका उस पर निर्देश जारी किए और कुछ मामलों को विचाराधीन रखा गया. उन्होंने बताया कि प्रत्येक बुधवार को थाने में बैठक आयोजित कर लोगों की समस्याओं को सुना जाएगा और उसका निपटारा किया जाएगा. मौके पर रजरप्पा थाना के अवर निरीक्षक अशोक कुमार सहित दर्जनों महिला पुरुष मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – शारीरिक रूप से बीमार पुलिसकर्मियों को झारखंड पुलिस HQ से मिलेगी बड़ी राहत
[wpse_comments_template]