- -अनचाहे पावर कट से लोगों की बढ़ी परेशानी
- – लोकल फॉल्ट के नाम पर दिन तो दिन, रात-रात भर भी बिजली गायब
Ranchi : गर्मी में बिजली की खपत बढ़ने की बात कहकर लोकल फॉल्ट, तो बारिश में बारिश के कारण लोकल फॉल्ट की बात कह कर पावर कट का सिलसिला अनवरत जारी है. बारिश शुरू होने के बाद बिजली की डिमांड में कमी आयी है. इसके बाद भी लोगों को पावर कट से रूबरू होना पड़ रहा है. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सुबह तो सुबह, दिन तो दिन, रात-रात भर लोग बिना बिजली के जीने को विवश हो गये हैं. बिजली कब जायोगी, कब आयोगी, क्या कारण है, यह भी बताने वाला आम पब्लिक को कोई नहीं है. बस जनता इंतजार ही करती रह जाती है.
न तेज बारिश, न तेज हवा, न थडरिंग, फिर भी लोकल फॉल्ट
पिछले सप्ताह एक शाम को तेज बारिश के बाद न तो फिर तेज बारिश हुई है या न तेज हवाएं चली है और न ही थडरिंग हुई, इसके बाद भी लोकल फॉल्ट के नाम पर लोगों को घंटों-घंटों पावर कट झेलना पड़ रहा है. लोकल फॉल्ट जैसे तार गिरना, फैज उड़ना, फ्यूज काल, ट्रांसफार्मर खराब होना, जलना आदि की समस्या उत्पन्न हो रही है. यानी की बिजली वितरण सिस्टम पूरी तरह से फेल साबित हो रहा है. जिसका दंश आम जनता को उठाना पड़ रहा है. इसका मतलब साफ है कि बिजली विरतण सिस्टम के ट्रांसफार्मर, बिजली के तार आदि उपकरण ओवर लोडेड हैं या फिर मौसम की मार नहीं झेल पा रहा है.
रांची जेबीवीएनएल के जीएम पीके श्रीवास्तव ने कहा कि रांची में हजारों ट्रांसफार्मर हैं. कुछ ट्रांसफार्मरों से समस्या आती रहती है. इसका मतलब यह नहीं हुआ कि पूरी रांची में बिजली नहीं है. नये मोहल्ले और टोलों का विस्तार हर दिन हो रहा है. मांग के अनुसार बिजली वितरण सिस्टम को मजबूत करने का काम किया जाता रहा है. एक बार फिर से यह पता लगाया जायेगा कि कहां-कहां ट्रांसफार्मर या तार ओवर लोडेड है. उसके बाद उसे ठीक किया जाएगा, जरुरत पड़ी तो नये ट्रांसफार्मर भी लगाए जाएंगे.
ये समस्याएं प्रमुखता से आ रही सामने
- –पावर कट सब स्टेशनों, ग्रिड में ब्रेकर ट्रिप करने सहित ट्रांसफार्मर का लोड बढ़ने के कारण फ्यूज उड़ने व ट्रांसफार्मर जलने, इंसुलेटर क्रेक करने सहित अन्य कारणों से हुई.
- – रांची शहरी क्षेत्र में करीब 3.50 उपभोक्ताओं को 11 केवी लाइन वाले 160 फीडरों से प्रतिदिन एक से दो बार एक घंटे से लेकर चार घंटे की बिजली कटौती की गई.
- -बिजली आपूर्ति की राष्ट्रीय औसत 21 घंटे 26 मिनट हैं, परंतु रांची में 21 घंटे से 23 घंटे भी निर्बाध आपूर्ति नहीं हो पाई.
- -ओवर लोड के कारण बीच-बीच में ट्रिपिंग सहित कटौती की रुटीन बनी रही.
- -पूरे शहरी क्षेत्र में रांची में 44 सब स्टेशन हैं, इन सब स्टेशनों की क्षमता भी नहीं बढ़ाई गई हैं.
- – रांची शहरी और ग्रामीण को मिलाकर उपभोक्ताओं की संख्या करीब 6.50 लाख हैं और रांची में सामान्य दिनों में बिजली खपत 300-320 मेगावाट होती है.
- – सर्किट क्षतिग्रस्त होने व ब्रेकर ट्रिपिंग की समस्या बढ़ जा रही हैं.
- -शहर में करीब 8000 ट्रांसफार्मर हैं, जिसकी क्षमता 63 से 100-200 मेगावाट हैं.
- – इन ट्रांसफार्मरों की क्षमता नहीं बढ़ाने से फ्यूज कॉल की समस्या आ रही है.
रांची में बिजली वितरण सिस्टम और बिजली की खपत
- –रांची की पावर सप्लाई 340-350 मेगावाट
- -सामान्य दिनों में सप्लाई 300-330 मेगावाट
- -सब स्टेशन की संख्या 44 शहरी
- -11 केवी फीडरों की संख्या 160
- -33 केवी फीडरों की संख्या 26-28
- -उपभोक्ताओं की संख्या 3.50 लाख शहरी, 3 लाख ग्रामीण
- -रांची शहर में करीब 8000 ट्रांसफार्मर
हाल के दिनों में बिजली कटौती पर एक नजर
- -अंतिम बुधवार को जोगो पहाड़ मोरहाबादी इलाके में दिन के 12 बजे से पूरी रात बिजली ट्रांसफार्मर खराबी के कारण नहीं रही.
- -बुधवार को कृष्णापुरी दो घंटा, सरना टोली एक घंटा, आजाद बस्ती एक घंटा, पत्थलकुदवा चार घंटा, मधुकम फीडर से लोड शेडिंग, पुंदाग, इमली टोली चौक, अशोक नगर, कडरू में पूरी रात बिजली नहीं.
- -उपकार नगर एक घंटा, डोरंडा में लो वोल्टेज, कडरू सरना टोली में एक घंटा, स्वर्णरेखा नगर में लो वोल्टेज, लालपुर पीस रोड एक घंटे, एचईसी में आठ घंटे, बरियातु में तीन घंटे, हटिया-राजभवन लाइन से लोड शेडिंग.
- -शुक्रवार को नामकोम सुदेश्वर धाम, पाहन टोली में सुबह से करीब तीन घंटे बिजली नहीं रही
- -अरगोड़ा में सुबह तीन घंटे तक बिजली नहीं रही
- -शुक्रवार को कडरू सरना टोली में सुबह घंटो बिजली नहीं रही.
- -शनिवार को सुबह न्यू मधुकम फीडर के अधीन पहाड़ी टोला के पास तार गिर जाने के कारण सुबह पांच बजे से 10 बजे तक बिजली नहीं रही.
- -शनिवार को मोरहाबादी एसबीआई बैंक के निकट ट्रांसफार्मर में खराबी के कारण पावर कट रहा.
- -शनिवार को अमरावती कॉलोनी चुटिया में सुबह पांच बजे से घंटों बिजली नहीं रही.
- -शनिवार को चुरू कोठी मोरहाबादी में सुबह 11 बजे से घंटो बिजली नहीं रही.
- -शनिवार को कोकर हैदर अली नगर में सुबह आठ बजे से घंटे बिजली नहीं रही.
- -मधुकम फीडर में आए दिन सुबह से लेकर देर शाम तक पावर कट जारी.