Ghatshila (Rajesh Chowbey) : घाटशिला : ऑल इंडिया आईडीएल टीचर्स एसोसिएशन जमशेदपुर एवं सोशल वेलफेयर कमेटी घाटशिला के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को घाटशिला नवाब कोठी स्थित गेस्ट हाउस परिसर में वरिष्ठ शिक्षिका बिट्रिश कच्छप की अध्यक्षता में घाटशिला से सीए परीक्षा 2024 के सफल अभ्यर्थियों को सम्मानित किया गया.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : प्राथमिक शिक्षकों के आमरण अनशन को सरायकेला-खरसांवा से भी मिला समर्थन
कार्यक्रम का शुभारंभ नवाब कोठी मस्जिद के इमाम हाफिज जियाउद्दीन साहब ने तलावते कुरान से की. मुख्य अतिथि के रूप में घाटशिला बीडीओ यूनिका शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पावड़ा पंचायत की मुखिया पार्वती मुर्मू उपस्थित थीं. उनके द्वारा सभी आठ सफल प्रतिभागियों सना परवीन, महक बंसल, दीपक सिंघानिया, अंकित अग्रवाल, ऋषिका खेतान, पलक सिंघानिया, शुभांगी पोद्दार एवं आयुषी अग्रवाल को पुष्पगुच्छ एवं सर्टिफिकेट मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. बीडीओ यूनिका शर्मा ने कहा कि इस तरह का आयोजन सफल विद्यार्थियों के आत्मविश्वास को बढ़ाता है एवं उन्हें प्रेरणा देता है. सभी सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आगे की लड़ाई और ज्यादा महत्वपूर्ण है अतः संघर्ष मजबूती के साथ करते रहें जब तक की सफलता के अंतिम पड़ाव तक न पहुंच जाएं. सभा को प्रो. अख्तर हसनैन एवं शिक्षक साजिद अहमद ने भी संबोधित किया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : 22 जुलाई से शुरू हो रहा सावन, सजे शहर के शिवालय
सभी सीए ने अपनी सफलता का श्रेय पूरी तरह से माता-पिता एवं शिक्षक दिया. इसी बीच प्राथमिक शिक्षक खुर्शीद इकराम अंसारी को एक सफल अभिभावक के रूप में सोशल वेलफेयर कमिटी द्वारा शॉल ओढ़ाकर एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया. खुर्शीद अंसारी के पुत्र 2024 यूपीएससी परीक्षा में सफल हुए हैं. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक शकील अहमद एवं खुर्शीद इकराम अंसारी के द्वारा किया गया. मौके पर ऑल इंडिया आईडीएल टीचर्स एसोसिएशन के नौशाद आलम, खालिद इकबाल, प्रोफेसर अख्तर हसनैन एवं खुर्शीद इकराम तथा सोशल वेलफेयर कमेटी घाटशिला के मोहम्मद सदरूद्दीन, बी एन झा, प्रोफेसर मोहम्मद सज्जाद, साजिद अहमद, सैयद खुर्शीद आलम, मोहम्मद इब्राहिम, शकील अहमद, साकिब अंसारी, मोहम्मद शकील, एहसान खान, मोहम्मद रजा एवं कई और लोग उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila : विधायक ने समिति कार्यालय निर्माण का किया शिलान्यास