Jamshedpur (Sunil Pandey) : कोवाली थाना क्षेत्र के हल्दीपोखर हरिणा मुख्य पथ पर बुधवार को दो अलग अलग दुर्घटना में दो व्यक्ति घायल हो गए. पहली घटना बुकामडीह के समीप 407 मालवाहक वाहन (जेएच05डीए/4151 ) चहारदीवारी निर्माण का स्लैब लादकर जा रहा था. घटनास्थल पर ड्राइवर को संभवतः नींद की झपकी आने से वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. वाहन पलटने से ड्राइवर घायल हो गया.
इसे भी पढ़ें : Jaudgoda : लगातार बारिश से यूसिल डैम का जलस्तर बढ़ा, एक फाटक खुला
दूसरी घटना इसी पथ पर पुटलुपूंग गांव के समीप घटी. वाहन में खराबी के कारण यहां एक हाइवा खड़ा था. वाहन के चक्के की जांच करने के दौरान वाहन लुढ़का और इसके चक्के में ड्राइवर का आधा शरीर भी दब गया. सूचना पाकर भाजपा नेता मनोज कुमार सरदार, थाना प्रभारी धनंजय पासवान सहित ग्रामीण पहुंचे एवं तत्काल चक्के में दबे व्यक्ति को बाहर निकाल कर इलाज के लिए अस्पताल भेजा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : प्ल्स टू उत्क्रमित उच्च विद्यालय चाकड़ी में 120 छात्र-छात्राओं को दी गई विदाई