Ranchi : राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते दायरे के दौरान राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान रिम्स में टी एंड एम सर्विसेज कंसलटिंग प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा विज्ञापन निकालकर 749 कर्मियों की बहाली की गई थी. इनमें स्टाफ नर्स, मल्टी परपस वर्कर/ हॉस्पिटल अटेंडेंट, एनएसथीसिया टेक्निशियन, लैब टेक्नीशियन,स्वीपर/सैनिटरी/अटेंडेंट/ट्रॉली मैन और सिक्योरिटी गार्ड की बहाली हुई थी. इनकी नियुक्ति अप्रैल महीने के पहले सप्ताह में किया गया था. 2 महीने तक काम कराने के बाद अब काम से हटाया जा रहा है. जिसका आउटसोर्स कर्मचारी विरोध कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें – सरकार ने कोर्ट में कहा- एसआइटी करेगी रेमडीसिविर मामले की जांच, अनिल पालटा ही करेंगे नेतृत्व
न्यूनतम 3 माह और अधिकतम 1 साल के लिए निकाला गया था विज्ञापन
एनएचएम के बिहाफ टी एंड एम सर्विसेज कंसलटिंग प्राइवेट लिमिटेड ने बहाली के लिए विज्ञापन निकाला था. विज्ञापन में यह जिक्र किया गया था कि इनकी नियुक्ति न्यूनतम तीन माह और अधिकतम 1 साल के लिए की जाएगी. लेकिन कर्मचारियों को 2 महीने काम कराने के बाद बगैर वेतन दिए हटाया जा रहा है. जिसका विरोध आउटसोर्सिंग पर बाहल कर्मचारी कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें –साउथ इंडियन गुंडे से तुलना पर भड़के बाउरी, कहा- 24 घंटे में सार्वजनिक माफी मांगें इरफान वरना कर देंगे इलाज
कंपनी के नए लिस्ट में 396 लोगों का है नाम
टी एंड एम सर्विसेज कंसलटिंग प्राइवेट लिमिटेड ने नई लिस्ट जारी करते हुए 396 लोगों को काम पर रखने का घोषणा किया है. लेकिन कंपनी द्वारा निकाले गए नए लिस्ट में भी अगस्त तक ही लोगों को काम पर रखने का बात कहा गया है. जिससे नाराज कर्मचारियों ने डिप्टी सुपरिटेंडेंट कार्यालय के समक्ष जमकर हंगामा किया.
इसे भी पढ़ें –झारखंड में जल्द लागू होगी माइनर मिनरल पॉलिसी, 36 खनिज लघु श्रेणी में होंगे शामिल
जिन्होंने 6 तारीख से बनाई हाजिरी उनकी भी 13 तारीख से बाद की दिख रहा जॉइनिंग
कंप्यूटर ऑपरेटर के तौर पर बहाल नंदलाल कुमार ने बताया कि उन्होंने 6 मई को ज्वाइन किया था. पर उनकी जॉइनिंग 13 तारीख के बाद की दिखाई जा रही है. साथ ही उन्होंने बताया कि उनके पास रजिस्टर की कॉपी है, जिसमें 6 तारीख से हाजिरी बना हुआ दिखाया जा रहा है. लेकिन लिस्ट में उनका नाम नहीं है. ऐसा ही हाल बहुत सारे कर्मियों का है. हटाई जा रहे हैं कर्मियों ने बताया कि उनसे मई महीने में एफिडेविट भी लिया गया था कि उन्हें 3 महीने तक काम कराया जाएगा जिसके बदले सैलरी का भुगतान भी किया जाएगा और हटाया नहीं जाएगा. प्रूफ भी कर्मियों के पास है. इसके बावजूद हटाया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें –योग दिवस पर बीजेपी नेताओं ने किया योगाभ्यास, सत्ताधारी नेताओं ने शुभकामनाओं से की रस्म अदायगी
बरियातू थाना को करना पड़ा हस्तक्षेप पर नहीं माने कर्मी
रिम्स उपाधीक्षक कार्यालय के बाहर करीब डेढ़ सौ से दो सौ लोग सुबह 9:00 बजे से प्रदर्शन कर रहे है। 12:00 बजे तक जब नहीं हटे तो बरियातू थाना के प्रभारी ने इन लोगों को समझाने का प्रयास किया,लेकिन कर्मचारी नहीं माने। प्रदर्शन और विरोध की संभावना को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से रिम्स उपाधीक्षक कार्यालय के बाहर मुस्तैद है.
इसे भी पढ़ें –अपनी सुरक्षा के लिए रविंद्र गंझू ने बिछा रखा है लैंड माइंस, चपेट में आ रहे पुलिस और ग्रामीण